1. 5 सितंबर से संयुक्त किसान मोर्चा का 'मिशन यूपी', 25 सितंबर को भारत बंद का आह्वान
कृषि कानूनों के खिलाफ किसान बीते नौ महीने से दिल्ली के बॉर्डरों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच ऑल इंडिया किसान सभा के महासचिव अतुल अंजान ने कहा कि किसान मोर्चा अपने मिशन यूपी का एलान 5 सितंबर को मुज़फ्फरनगर की ऐतिहासिक रैली से करेगा. इसके अलावा किसान मोर्चा ने 25 सितंबर को संपूर्ण भारत बंद का आह्वान भी किया है. इस पर पढ़िए ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता अभिजीत ठाकुर की रिपोर्ट..
2. खुशखबरी: हरियाणा में खत्म हो रहा है कोरोना, इस वजह से नहीं होगा तीसरी लहर का असर !
हरियाणा में कोरोना (Corona in Haryana) संक्रमण अब खत्म होने के कागार पर है. ऐसी स्थिति रही तो कुछ दिनों में प्रदेश कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो सकता है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत हरियाणा के चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टर से बातचीत की.
3. हरियाणा: अज्ञात बदमाशों ने पहलवान के पूरे परिवार को गोलियों से भूना, तीन की मौत
शुक्रवार दोपहर हरियाणा का रोहतक जिला गोलियों की तड़तड़ाहट (Firing in Rohtak) से दहल गया. जिले में दिन दहाड़े अज्ञात बदमाशों ने एक पहलवान के घर में घुसकर पूरे परिवार पर गोलियों की बौछार कर दी.
4. नहर में डूबने से मजदूर की मौत, 4 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
भिवानी जिले में एक व्यक्ति की नहर में डूबने से मौत (Bhiwani Man Death Drowning) हो गई. मृतक 4 बच्चों का पिता था और उसकी मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पीड़ित परिवार ने सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.
5. सुपारी किलर ने खोला हत्यारे बेटे का 6 साल पुराना राज, इसलिए उतारा था बाप को मौत के घाट
जायदाद के चक्कर में 6 वर्ष पहले अपने पिता की हत्या करवाने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार (Sonipat father murder) किया है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने एक अन्य आरोपी को अवैध हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया और उसने पूछताछ में 6 साल पहले की वारदात के बारे में बताया.
6. रंजीत सिंह हत्याकांड: सीबीआई ने हाईकोर्ट में दाखिल किया जवाब, फैसले पर रोक जारी
रंजीत मर्डर केस (Ranjeet Murder Case) में सीबीआई जज को बदलने की याचिका (Cbi Judge Change Petition) पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई. मामले में हाईकोर्ट में सीबीआई ने अपना जवाब पेश किया. जिसके बाद हाईकोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख दे दी.
7. हरियाणा में आवारा सांड ने पूर्व विधायक को उठाकर पटका
इन दिनों हरियाणा में आवारा पशुओं का आतंक देखने को मिल रहा है. भले ही सरकार प्रदेश को कैटल फ्री होने का दावा करती हो, लेकिन सच्चाई दावों से एक दम उलट है. शुक्रवार को समालाखा में पूर्व विधायक को सांड ने टक्कर (Bharat Singh Chhokar Bull Attack) मारकर घायल कर दिया.
8. कोविड के आधे मरीजों में एक साल बाद भी लक्षण मौजूद : अध्ययन
शोधकर्ताओं ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के आरंभिक दिनों में मरीजों में जो जो लक्षण थे, वो धीरे-धीरे खत्म हो गए. हालांकि कुछ मरीजों में कम से कम एक लक्षण मौजूद था. अध्ययन से सामने आया कि थकावट या मांसपेशी की कमजोरी, सबसे सामान्य लक्षण था. संक्रमण के छह महीने बाद भी लोगों को ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, वहीं एक साल बाद पांच में से एक मरीज में इस तरह का लक्षण मौजूद था.
9. मनेठी में बनने वाले एम्स के लिए खरीदी गई 140 एकड़ जमीन- सीएम खट्टर
शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Chief Minister Haryana) ने हाई पावर लैंड परचेज कमेटी (High Power Land Purchase Committee) के साथ बैठक की. बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं और कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.
10. बदमाशों ने लाठी-डंडों से दुकानदार पर किया जानलेवा हमला, CCTV में कैद वारदात
सिरसा में 12 से 15 लोगों ने बुटीक संचालक और उसके परिवार पर जानलेवा हमला (sirsa attack on family) किया. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.