ETV Bharat / city

शनिवार को ओलंपिक में दो-दो मेडल, काला जठेड़ी गैंग का शूटर मनप्रीत गिरफ्तार, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

author img

By

Published : Aug 7, 2021, 7:06 PM IST

HARYANA TOP TEN NEWS 7 PM 7 AUGUST 2021
शनिवार को ओलंपिक में दो-दो मेडल, काला जठेड़ी गैंग का शूटर मनप्रीत गिरफ्तार, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

1. Tokyo olympics 2020 : भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड

टोक्यो में शनिवार का दिन भारत के लिए स्वर्णिम रहा. कुश्ती में बजरंग पूनिया के कांस्य पदक जीतने के कुछ ही देर बाद नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने की खुशखबरी आई. जैवलीन थ्रो में भारत के नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर भाला फेंककर यह इतिहास रचा.

2. गोल्ड मेडल जीतने के बाद हरियाणा में नीरज चोपड़ा के घर जश्न का माहौल, देखें VIDEO

हरियाणा के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) ने जैवलिन थ्रो (javelin throw) में 87.58 मीटर तक फैंक कर इतिहास रच दिया है. भारत का ओलंपिक एथलेटिक्स में ये पहला मेडल है. वहीं, नीरज के जीतने के बाद उनके घर पानीपत में जश्न का माहौल है.

3. गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा पर होगी इनाम की बारिश, 6 करोड़ के साथ और बहुत कुछ

टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympics) में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra Gold Tokyo Olympics) के गोल्ड मेडल जीतने पर हरियाणा सरकार ने उन पर ईनामों की बौछार कर दी है. सरकार की ओर से नीरज चोपड़ा को 6 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया गया है.

4. Tokyo olympics 2020: पहलवान बजरंग पूनिया ने जीता कांस्य पदक, कजाकिस्तान के रेसलर को हराया

पहलवान बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक का मैच जीत लिया है. उन्होंने कजाकिस्तान के रेसलर Daulet Niyazbekov को 8-0 से शिकस्त दी है.

5. ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बजरंग पूनिया पर इनामों की बारिश, मनोहर सरकार ने खोल दी झोली

टोक्यो आलोंपिक ( tokyo olympics) में बजरंग पूनिया के ब्रॉन्ज मेडल (bajrang punia bronze medal) जीतने पर हरियाणा सरकार ने उनपर ईनामों की बौछार कर दी है. सरकार की ओर से ढाई करोड़ रुपये और गांव में इंडोर स्टेडियम बनाने का एलान किया है.

6. मेडल जीतने के बाद बजरंग के घर जश्न, मां बोलीं- गुड़ का चूरमा खिलाकर करूंगी बेटे का स्वागत

हरियाणा के पहलवान बजरंग पूनिया (Haryana Wrestler Bajrang Punia) ने देश के लिए कांस्य पदक (Bajrang Punia Bronze) अपने नाम कर लिया है. बजरंग पूनिया जीत से उनके गांव में भी जश्न का माहौल है. ईटीवी भारत से हुई बातचीत में बजरंग की मां ने कहा कि वो उनके बेटे का स्वागत गुड़ का चूरमा खिलाकर करेंगी.

7. गोहाना किसान हत्या मामला: CIA को मिली बड़ी कामयाबी, काला जठेड़ी गैंग का शूटर मनप्रीत गिरफ्तार

गोहाना किसान हत्या (Farmer Murder Case Gohana) के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए काला जठेड़ी गैंग के शूटर मनप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी ने ही दो दिन पहले अपने साथियों के साथ मिलकर किसान राजेंद्र की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी.

8. हरियाणा: उप मुख्यमंत्री का विरोध करने पहुंचे किसान की हार्ट अटैक से मौत

अग्रोहा में एक कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (dushyant chautala) का विरोध करने पहुंचे एक किसान की हार्ट अटैक से मौत (hisar farmer death) हो गई.

9. VIDEO: सोनीपत की सड़कें बनी 'तालाब', नहा रहे बच्चे

दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Rain Today) में हुई बारिश ने एक बार फिर जल निकासी के दावों की पोल खोल दी. शनिवार को सोनीपत में भी बादल जमकर बरसे और शहर की हर गली और मोहल्ले में पानी ही पानी दिखाई दिया. शहर के मुख्य चौराहों, जैसे गीता भवन चौक, ककरोई रोड चौक और मामा-भांजा चौक पर कई-कई फुट पानी खड़ा हो गया.

10. मंदिर आई महिला की पुजारी ने की पिटाई, देखें वायरल वीडियो

बिहार के दरभंगा के श्यामा मंदिर के पुजारी के द्वारा एक महिला की पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद मंदिर प्रबंधन ने पुजारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. वहीं, पुजारी का कहना है कि महिला विक्षिप्त थी और मंदिर के दरवाजे को तोड़ने का प्रयास कर रही थी. जानें पूरा मामला..

1. Tokyo olympics 2020 : भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड

टोक्यो में शनिवार का दिन भारत के लिए स्वर्णिम रहा. कुश्ती में बजरंग पूनिया के कांस्य पदक जीतने के कुछ ही देर बाद नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने की खुशखबरी आई. जैवलीन थ्रो में भारत के नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर भाला फेंककर यह इतिहास रचा.

2. गोल्ड मेडल जीतने के बाद हरियाणा में नीरज चोपड़ा के घर जश्न का माहौल, देखें VIDEO

हरियाणा के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) ने जैवलिन थ्रो (javelin throw) में 87.58 मीटर तक फैंक कर इतिहास रच दिया है. भारत का ओलंपिक एथलेटिक्स में ये पहला मेडल है. वहीं, नीरज के जीतने के बाद उनके घर पानीपत में जश्न का माहौल है.

3. गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा पर होगी इनाम की बारिश, 6 करोड़ के साथ और बहुत कुछ

टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympics) में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra Gold Tokyo Olympics) के गोल्ड मेडल जीतने पर हरियाणा सरकार ने उन पर ईनामों की बौछार कर दी है. सरकार की ओर से नीरज चोपड़ा को 6 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया गया है.

4. Tokyo olympics 2020: पहलवान बजरंग पूनिया ने जीता कांस्य पदक, कजाकिस्तान के रेसलर को हराया

पहलवान बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक का मैच जीत लिया है. उन्होंने कजाकिस्तान के रेसलर Daulet Niyazbekov को 8-0 से शिकस्त दी है.

5. ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बजरंग पूनिया पर इनामों की बारिश, मनोहर सरकार ने खोल दी झोली

टोक्यो आलोंपिक ( tokyo olympics) में बजरंग पूनिया के ब्रॉन्ज मेडल (bajrang punia bronze medal) जीतने पर हरियाणा सरकार ने उनपर ईनामों की बौछार कर दी है. सरकार की ओर से ढाई करोड़ रुपये और गांव में इंडोर स्टेडियम बनाने का एलान किया है.

6. मेडल जीतने के बाद बजरंग के घर जश्न, मां बोलीं- गुड़ का चूरमा खिलाकर करूंगी बेटे का स्वागत

हरियाणा के पहलवान बजरंग पूनिया (Haryana Wrestler Bajrang Punia) ने देश के लिए कांस्य पदक (Bajrang Punia Bronze) अपने नाम कर लिया है. बजरंग पूनिया जीत से उनके गांव में भी जश्न का माहौल है. ईटीवी भारत से हुई बातचीत में बजरंग की मां ने कहा कि वो उनके बेटे का स्वागत गुड़ का चूरमा खिलाकर करेंगी.

7. गोहाना किसान हत्या मामला: CIA को मिली बड़ी कामयाबी, काला जठेड़ी गैंग का शूटर मनप्रीत गिरफ्तार

गोहाना किसान हत्या (Farmer Murder Case Gohana) के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए काला जठेड़ी गैंग के शूटर मनप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी ने ही दो दिन पहले अपने साथियों के साथ मिलकर किसान राजेंद्र की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी.

8. हरियाणा: उप मुख्यमंत्री का विरोध करने पहुंचे किसान की हार्ट अटैक से मौत

अग्रोहा में एक कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (dushyant chautala) का विरोध करने पहुंचे एक किसान की हार्ट अटैक से मौत (hisar farmer death) हो गई.

9. VIDEO: सोनीपत की सड़कें बनी 'तालाब', नहा रहे बच्चे

दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Rain Today) में हुई बारिश ने एक बार फिर जल निकासी के दावों की पोल खोल दी. शनिवार को सोनीपत में भी बादल जमकर बरसे और शहर की हर गली और मोहल्ले में पानी ही पानी दिखाई दिया. शहर के मुख्य चौराहों, जैसे गीता भवन चौक, ककरोई रोड चौक और मामा-भांजा चौक पर कई-कई फुट पानी खड़ा हो गया.

10. मंदिर आई महिला की पुजारी ने की पिटाई, देखें वायरल वीडियो

बिहार के दरभंगा के श्यामा मंदिर के पुजारी के द्वारा एक महिला की पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद मंदिर प्रबंधन ने पुजारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. वहीं, पुजारी का कहना है कि महिला विक्षिप्त थी और मंदिर के दरवाजे को तोड़ने का प्रयास कर रही थी. जानें पूरा मामला..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.