1. चंडीगढ़ के नए डीजीपी प्रवीर रंजन ने संभाला कार्यभार, दिल्ली दंगों की कर चुके हैं जांच
चंडीगढ़ के नए डीजीपी प्रवीर रंजन (DGP praveer ranjan) ने कार्यभार संभाल लिया है. उन्होंने संजय बेनीवाल (ips sanjay beniwal) की जगह ये कार्यभार संभाला है.
2. योगी सरकार ने टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी बुधवार को टोक्यो ओलंपिक के खिलाड़ियों को लखनऊ में सम्मानित किया. इस दौरान खिलाड़ियों पर पैसे की बरसात हुई. गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा को सरकार ने 2 करोड़ रुपए तो वहीं रजत पदक और कांस्य पदक विजेता को डेढ़-डेढ़ करोड़ और एक करोड़ रुपए की धनराशि देकर सम्मानित किया.
3. सब्जी बेचने पर मजबूर नेशनल खिलाड़ी, फूट-फूटकर रोते हुए सरकार की खेल नीति पर उठाए सवाल
ओलंपिक में देश का नाम रौशन कर भारत वापस लौटे खिलाड़ियों पर बेशक रूपयों की बरसात हो रही हो. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो आज दो वक्त की रोटी भी नहीं कमा पा रहे हैं. हरियाणा का ही एक नेशनल स्तर का खिलाड़ी है जो कई मेडल जीत चुका है लेकिन उसे चपड़ासी की भी नौकरी नहीं मिली है. आज ये खिलाड़ी सब्जी बेचकर (National player selling vegetables) गुजारा चला रहा है और फूट-फूटकर रोत हुए सरकार की खेल नीति पर सवाल उठा रहा है.
4. हरियाणा में टोक्यो ओलंपिक जैसा कांड, बॉक्सिंग कोच पर मारपीट का आरोप
खेलाे हरियाणा गेम्स में जिला स्तर पर हुए बॉक्सिंग के ट्रायल में जजमेंट पर पक्षपात के आरोप लगे हैं. खिलाड़ियों के परिजनाें ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने पक्षपात को लेकर आवाज उठाई तो वहां बैठे कुछ कोच ने उनके मारपीट भी की. अब खिलाड़ियों के परिजनों ने जिला उपायुक्त से न्याय की गुहार लगाई है.
5. परिवहन विभाग का कमाल, ई-टिकट प्रणाली का वादा कर कंडक्टरों को मशीनें देना भूला
हरियाणा रोडवेज विभाग (Haryana Roadways) ने एक कमाल का कारनामा करके दिखाया है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे कि आखिर इतनी जागरुकता विभाग में आई कैसे.
6. हरियाणा में एक फिर आमने-सामने हुए किसान और जवान, देखें झड़प का वीडियो
घरौंडा में किसानों ने बीजेपी विधायक हरविंद्र कल्याण (Harvindra Kalyan BJP MLA) के कार्यक्रम का जमकर विरोध (Farmer Protest Gharaunda) किया. दरअसल अन्नपूर्णा उत्सव के तहत बीजेपी विधायक जरूरतमंद लोगों को फ्री राशन बांट रहे हैं. जिसका किसानों ने विरोध किया. बता दें कि अनपूर्णा उत्सव पर जरूरतमंद लोगों को जो 5- 5 किलो अनाज का पैकेट दिया जा रहा है. उस पर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की फोटो लगी है. किसानों का कहना है कि ये नेता अपनी फोटो चिपकाकर राशन क्यों बांट रहे हैं.
7. हरियाणा की इस मैथ टीचर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे सम्मानित
पांच सितंबर को टीचर्स डे के मौके पर सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाली एक मैथ टीचर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सम्मानित करेंगे. देशभर के 44 अध्यापकों में गणित पढ़ाने वाली ममता पालीवाल का चयन हुआ है जिसके बाद उनके घर-परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल है.
8. हरियाणा में रिश्तों का कत्ल, मामूली कहासुनी में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
सोनीपत में एक बार फिर रिश्तों का कत्ल हुआ है, जहां पति ने अपनी पत्नी को ही मौत के घाट उतार दिया (sonipat husband murder wife) और फरार हो गया.
9. तंबाकू की लत से हैं परेशान, तो ये 3 तरीके छोड़ने में आएंगे काम, जानिए पीजीआई के डॉक्टर से
तंबाकू का सेवन करने वालों की संख्या भारत में बहुत ज्यादा है. एक रिसर्च के मुताबिक भारत में हर 9वां व्यक्ति किसी ना किसी रूप में तंबाकू का सेवन करता है. इससे हर साल करीब 8 लाख लोगों की मौत भी होती है. अगर आप भी तंबाकू की लत को छोड़ना चाहते हैं तो पूरी खबर पढ़ें.
10. पुलिस कर रही थी इंतजार, 70 लाख की शराब छोड़कर तस्कर फरार
हरियाणा से शराब तस्करी (Haryana liquor smuggling) की खबरें अब आम हो रही हैं. इस बार पुलिस ने तस्करी का एक बड़ा जखीरा पकड़ा है जो राजस्थान ले जाया जा रहा था.