1. स्वतंत्रता दिवस से पहले हाई अलर्ट पर हरियाणा पुलिस, इस तरह रेलवे स्टेशनों पर हो रही चैकिंग
स्वतंत्रता दिवस(Independence day) आ रहा है उससे पहले हरियाणा पुलिस हाई अलर्ट(haryana police high alert) पर है. रेलवे स्टेशनों पर चैकिंग बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटा जा सके.
2. Constable Paper Leak: बढ़ा विवाद, छात्र बोले मुआवजा दे सरकार
हरियाणा कॉन्स्टेबल का पेपर लीक (haryana constable paper leak) होने की वजह से परीक्षा रद्द होने के बाद प्रदेशभर के छात्रों में काफी गुस्सा है. जगह-जगह सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और छात्र आने-जाने का खर्च से लेकर खाने-पीने तक की खर्चे की लिस्ट बनाकर सरकार से मुआवजे की मांग की है.
3. CCTV: हरियाणा में बढ़ रहा क्राइम! दिनदहाड़े ऑफिस में घुसकर हथियार के बल पर लूट
हरियाणा में बदमाशों (haryana crime) के हौसले बढ़ते जा रहे हैं. इसका उदाहरण फरीदाबाद में एक बार फिर देखने को मिला है, जहां बदमाशों ने हथियारों के बल पर क्रेशर जोन से 1 लाख 27 हजार की लूट(crusher zone loot cctv faridabad) की है. लूट की ये पूरी वारदात सीसीटीवी (faridabad loot cctv) में कैद हो गई है. लूट के दौरान बदमाशों ने पीड़ितों के साथ मारपीट भी की है जो सीसीटीवी में साफ दिख रहा है. क्रेशर के कर्मचारियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर अब पुलिस जांच कर रही है.
4. रवि दहिया दो साल रहे घर से दूर, अब मेडल लेकर जाएंगे घर
नई दिल्ली : टोक्यो ओलंपिक में 57 किलो वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाले रवि कुमार दहिया ने बताया कि ओलंपिक का अनुभव काफी अच्छा रहा. पहली बार इतने बड़े स्टेज पर परफॉर्म करने से आत्मविश्वास भी बढ़ा है. परफॉर्मेंस को लेकर दहिया ने कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ को धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि कोच ने जो सिखाया था उन्होंने उसे रेसलिंग के मैट पर करने की कोशिश की, जिसमें वह सफल हुए. ओलंपिक की तैयारियों को लेकर फेडरेशन ने भी पूरा सहयोग किया.
5. 13 साल की बच्ची को लेकर तलाकशुदा मियां-बीवी का हंगामा, कस्टडी को लेकर कोर्ट में भिड़े
यमुनानगर: गुरुवार को जिला सचिवालय में एक तलाकशुदा महिला अपनी 13 साल की बच्ची को पाने के लिए गुहार लगाने उपायुक्त के पास पहुंची. महिला ने अपनी ही मां पर गंभीर आरोप लगाते हुए बच्ची को अपनी कस्टडी में लेने की बात कही. वहीं दूसरी तरफ बच्ची का पिता भी अपनी बच्ची को अपने घर ले जाना चाहता है और उसने बताया कि कोर्ट ने बच्ची को उसकी कस्टडी में दिया था लेकिन उसने एफेडेविड लिखवाने के बाद बच्ची को उसकी मां को दे दिया था लेकिन अब दोनों ही उसे अपनी कस्टडी के लिए प्रशासन और चाइल्ड वेलफेयर के सामने गुहार लगा रहे हैं.
6. हॉकी खिलाड़ी का घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत, शर्मिला बोलीं- ऐसा लग रहा है जैसे गोल्ड मेडल जीतकर आई हूं
हिसार: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में इतिहास रच महिला हॉकी को एक नए मुकाम पर ले जाने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) की सदस्य शर्मिला गोदारा (Sharmila Godara) का अपने घर यानी हिसार पहुंच चुकी है. शर्मिला के घर पहुंचने पर उनके परिजनों और ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. लोगों ने शर्मिला को फूल मनाएं पहनाकर और ढोल नगाड़े बजाकर उनका स्वागत किया गया.
7. विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने सुसराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
हरियाणा में एक बार फिर एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. पीड़ित परिजनों महिला के ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि महिला के पति के नाजायज संबंधों के चलते उसकी हत्या की गई है.
8. हरियाणा में फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार, धौंस दिखाकर लगा रहा सरकारी खजाने को चूना
गुरुग्राम में पुलिस ने फर्जी इंस्पेक्टर (Fake police inspector arrested) गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर के पास हरियाणा पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड (fake id card) भी मिला है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने फर्जी आईडी कार्ड टोल टैक्स के भुगतान और रौब दिखाने के लिए बनवाया हुआ था.
9. दो महीने से बंद पड़ा है इस हाईवे का काम, दुकानदारों के लिए बना भारी मुसीबत
पानीपत से रोहतक तक बनाये जा रहे फोर लेन हाईवे (Panipat Rohtak four lane highway) का काम रुक जाने से स्थानीय लोग काफी परेशान है. सबसे ज्यादा परेशानी दुकानदारों को हो रही है क्योंकि सड़क के दोनों तरफ गढ्ढे खुदे हुए हैं जिसकी वजह से ग्राहक नहीं आ रहें हैं.
10. हरियाणा में तेज अंधड़ और बारिश से पकी हुई फसल बर्बाद, किसानों ने मांगा मुआवजा
बुधवार रात आए तेज अंधड़ के कारण चरखी दादरी के कई इलाकों में खरीफ की फसलों में खासा नुकसान हुआ है. तेज अंधड़ और बारिश के चलते रामबास, रुदडौल, बेरला, मांढी, उमरवास, जीतपुरा, हुई, जगरामबास, हड़ौदी, डोहकादीना समेत दर्जनों अन्य गांवों में कपास और बाजरे की फसल बर्बाद हो गई है.