ETV Bharat / city

कई जिलों में हुई खेलों हरियाणा गेम्स की शुरूआत, दिन में भिखारी, रात में चोरी, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - हरियाणा की ताजा खबरें 27 अगस्त 2021

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP TEN NEWS 5 PM 27 AUGUST 2021
कई जिलों में हुई खेलों हरियाणा गेम्स की शुरूआत, दिन में भिखारी, रात में चोरी, पढ़ें 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 5:00 PM IST

1. रंजीत सिंह हत्याकांड: सीबीआई ने हाईकोर्ट में दाखिल किया जवाब, फैसले पर रोक जारी

रंजीत मर्डर केस (Ranjeet Murder Case) में सीबीआई जज को बदलने की याचिका (Cbi Judge Change Petition) पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई. मामले में हाईकोर्ट में सीबीआई ने अपना जवाब पेश किया. जिसके बाद हाईकोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख दे दी.

2. हरियाणा में लौटे खेल: कई जिलों में हुई खेलों हरियाणा गेम्स की शुरूआत, तीन दिन तक होगा आयोजन

कोरोना केस कम होने के साथ ही हरियाणा में खेलों का आयोजन शुरू हो गया है. शुक्रवार से राज्य के cKhelo Haryana) का आयोजन किया गया है.

3. हरियाणा: हाईवे पर पलटा शराब से भरा ट्रक, लोगों में मची बोतलें लूटने की होड़

हिसार में हाईवे पर एक शराब से भरा ट्रक पलटने (hisar wine truck accident) के बाद आसपास के ग्रामीणों में बोतलें लूटने की होड़ मच गई. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तो लोग शराब की कई बोतलें लूटकर ले जा चुके थे.

4. हरियाणा में बड़ा हादसा: निजी बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर, 4 लोगों के मरने की सूचना

हिसार रोड पर जाटू लोहारी गांव (Jatu Lohari Village Hisar Road) के पास सड़क हादसा हो गया. यहां प्राइवेट बस और ट्रैक्टर ट्रॉली में भिड़ंत (Bus And Tractor-Trolley Collision) हो गई.

5. ऐसे भिखारियों से रहें सावधान! दिन में करते हैं रेकी...रात में चोरी, शिकंजे में आया शख्स

हरियाणा में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. लोगों का आरोप है कि आरोपी दिन में भिखारी बनकर रैकी करते हैं और रात में वो चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.

6. आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को कॉलेज एडमिशन में 10 प्रतिशत आरक्षण, जानिए कैसे मिलेगा फायदा

हरियाणा शिक्षा विभाग (Haryana Education Department) ने स्नातक कक्षाओं के प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन एडमिशन के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ाने का फैसला किया है, साथ में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को दाखिले में 10 प्रतिशत आरक्षण कोटा देने का फैसला किया है.

7. चंडीगढ़ में अब होंगे सिर्फ ई-चालान, थाना अधिकारियों को मैनुअल बुक जमा कराने के आदेश

हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में यातायात पुलिस (Chandigarh Traffic Police) अब ई-चालान ही करेगी. शहर में अब मैनुअल चालान (No manual challan Chandigarh) नहीं होंगे.

8. हरियाणा में ऐसे लालच देकर करवाया जा रहा धर्म परिवर्तन? अबू बकर और शहजाद गिरफ्तार

हरियाणा में धमकाकर, पैसों और अनाज का लालच देकर धर्म परिवर्तन (haryana religion change case) करवाने का मामला तूल पकड़ चुका है. प्रदेश के नूंह जिले से एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं, वहीं हरियाणा सरकार भी इस मामले काफी सीरियस नजर आ रही है, हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से एसटीएफ (STF) का गठन कर दिया है.

9. इंस्टाग्राम पर प्यार, भागकर शादी, पिटाई के बाद लड़की का इनकार

कोर्ट में वकीलों के चैंबर के बाहर महिला की पिटाई (Lawyer Chamber Woman Beating) के मामले में नया मोड़ आया है. वहीं मामले में महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है.

10. डेढ़ लाख की नौकरी छोड़ अपने छोटे खेत में शुरू किया ये बिजनेस, सालाना 32 लाख की कमाई

इन दिनों ऑर्गेनिक खेती (Organic Farming) की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. इस खेती को करने के लिए जरूरत पड़ती है वर्मी कंपोस्ट (Vermi Compost) की. जानें क्या है ये वर्मी कंपोस्ट और कैसे इसका व्यवसाय कर किसान कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकता है.

1. रंजीत सिंह हत्याकांड: सीबीआई ने हाईकोर्ट में दाखिल किया जवाब, फैसले पर रोक जारी

रंजीत मर्डर केस (Ranjeet Murder Case) में सीबीआई जज को बदलने की याचिका (Cbi Judge Change Petition) पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई. मामले में हाईकोर्ट में सीबीआई ने अपना जवाब पेश किया. जिसके बाद हाईकोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख दे दी.

2. हरियाणा में लौटे खेल: कई जिलों में हुई खेलों हरियाणा गेम्स की शुरूआत, तीन दिन तक होगा आयोजन

कोरोना केस कम होने के साथ ही हरियाणा में खेलों का आयोजन शुरू हो गया है. शुक्रवार से राज्य के cKhelo Haryana) का आयोजन किया गया है.

3. हरियाणा: हाईवे पर पलटा शराब से भरा ट्रक, लोगों में मची बोतलें लूटने की होड़

हिसार में हाईवे पर एक शराब से भरा ट्रक पलटने (hisar wine truck accident) के बाद आसपास के ग्रामीणों में बोतलें लूटने की होड़ मच गई. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तो लोग शराब की कई बोतलें लूटकर ले जा चुके थे.

4. हरियाणा में बड़ा हादसा: निजी बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर, 4 लोगों के मरने की सूचना

हिसार रोड पर जाटू लोहारी गांव (Jatu Lohari Village Hisar Road) के पास सड़क हादसा हो गया. यहां प्राइवेट बस और ट्रैक्टर ट्रॉली में भिड़ंत (Bus And Tractor-Trolley Collision) हो गई.

5. ऐसे भिखारियों से रहें सावधान! दिन में करते हैं रेकी...रात में चोरी, शिकंजे में आया शख्स

हरियाणा में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. लोगों का आरोप है कि आरोपी दिन में भिखारी बनकर रैकी करते हैं और रात में वो चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.

6. आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को कॉलेज एडमिशन में 10 प्रतिशत आरक्षण, जानिए कैसे मिलेगा फायदा

हरियाणा शिक्षा विभाग (Haryana Education Department) ने स्नातक कक्षाओं के प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन एडमिशन के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ाने का फैसला किया है, साथ में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को दाखिले में 10 प्रतिशत आरक्षण कोटा देने का फैसला किया है.

7. चंडीगढ़ में अब होंगे सिर्फ ई-चालान, थाना अधिकारियों को मैनुअल बुक जमा कराने के आदेश

हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में यातायात पुलिस (Chandigarh Traffic Police) अब ई-चालान ही करेगी. शहर में अब मैनुअल चालान (No manual challan Chandigarh) नहीं होंगे.

8. हरियाणा में ऐसे लालच देकर करवाया जा रहा धर्म परिवर्तन? अबू बकर और शहजाद गिरफ्तार

हरियाणा में धमकाकर, पैसों और अनाज का लालच देकर धर्म परिवर्तन (haryana religion change case) करवाने का मामला तूल पकड़ चुका है. प्रदेश के नूंह जिले से एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं, वहीं हरियाणा सरकार भी इस मामले काफी सीरियस नजर आ रही है, हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से एसटीएफ (STF) का गठन कर दिया है.

9. इंस्टाग्राम पर प्यार, भागकर शादी, पिटाई के बाद लड़की का इनकार

कोर्ट में वकीलों के चैंबर के बाहर महिला की पिटाई (Lawyer Chamber Woman Beating) के मामले में नया मोड़ आया है. वहीं मामले में महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है.

10. डेढ़ लाख की नौकरी छोड़ अपने छोटे खेत में शुरू किया ये बिजनेस, सालाना 32 लाख की कमाई

इन दिनों ऑर्गेनिक खेती (Organic Farming) की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. इस खेती को करने के लिए जरूरत पड़ती है वर्मी कंपोस्ट (Vermi Compost) की. जानें क्या है ये वर्मी कंपोस्ट और कैसे इसका व्यवसाय कर किसान कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.