ETV Bharat / city

हरियाणा में फिर लौटेगा मानसून!, ड्रेन के पास मिला 6 फीट लंबा मगरमच्छ, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं (haryana top news), चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana-top-ten-news-11-am-19-august-2021
haryana-top-ten-news-11-am-19-august-2021
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 10:59 AM IST

1. Haryana Weather Alert: हरियाणा में फिर लौटेगा मानसून! 20 अगस्त से 23 अगस्त तक बारिश की संभावना

हरियाणा में 19 अगस्त देर रात से मौसम में बदलाव होगा. 20 अगस्त से 23 अगस्त के दौरान बीच-बीच में राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम में इस बदलाव के चलते राज्य में दिन के तापमान में गिरावट होने की संभावना है.

2. पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला ने 86 साल की उम्र में दिया 10वीं का पेपर, बोले- मैं छात्र हूं

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (om prakash chautala) एक बार फिर परीक्षा में बैठेंगे. वो आज 10वीं की अंग्रेजी की परीक्षा देंगे, जिसके लिए शिक्षा विभाग ने उनकी मांग मंजूर कर ली है.

3. जिंदगी भर जेल में रहेगा राम रहीम! अब इस केस में सुनाई जाएगी सजा

रेप और हत्या के केस में सजा काट रहे राम रहीम(Ram rahim) की मुश्किलों और बढ़ने वाली हैं. पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत (CBI Court) 26 अगस्त को रंजीत मर्डर केस (ranjit murder case) में सजा सुनाएगा.

4. 86 साल के ओपी चौटाला का 14 साल की मलकीत ने लिखा पेपर, जानिए क्यों

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला ने 10वीं क्लास (op chautala 10th paper) का अंग्रेजी का पेपर दिया. वो इस वक्त 86 साल के हैं और उनका पेपर एक लड़की ने लिखा.

5.हरियाणा में ड्रेन के पास मिला 6 फीट लंबा मगरमच्छ, देखें वीडियो

सौंथा गांव में 6 फीट लंबा मगरमच्छ (6 Feet Long Crocodile Found) देखने को मिला है. ग्रामीण जब खेत में काम कर रहे थे तो उनकी नजर 6 फीट लम्बे मगरमच्छ पर पड़ी. इसकी ग्रामीणों ने वीडियो भी बना ली. वीडियो में मगरमच्छ पानी में जाता हुआ दिखाई दे रहा है. गांव वालों ने ये वीडियो (kaithal crocodile video viral) सरपंच सतीश कुमार को दिखाई.

6. नशे की लत और मालामाल बनने के चक्कर में अपने ही रिश्तेदार को बनाया निशाना, गिरफ्तार

फरीदाबाद में बीती 14 अगस्त को मनी ट्रांसफर एजेंट के साथ हुई लाखों रुपये की छीनाझपटी के (faridabad snatching loot) मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार जिनमें से मुख्य आरोपी मनी ट्रांसफर एजेंट का ही रिश्तेदार है.

7. खुलेआम घूम रहे भाई के हत्यारे, अब रक्षाबंधन पर पुलिस को चूड़ियां भेजेगी ये बहन

सिरसा में एक लड़की ने रक्षाबंधन पर सिरसा पुलिस को चूड़ियां (Sirsa police bangles) भेजने की बात कही है. इस लड़की के भाई की सात महीने पहले हत्या (sirsa ankur murder case) कर दी गई थी और पुलिस अभी तक भी हत्यारों को नहीं पकड़ पाई है. ऐसे में मृतक की बहन ने पुलिस को चूड़ियां भेजने का फैसला किया है.

8. मार्केट में आई अब डिजिटल राखी, ऐसे भाई तक पहुंचाएगी बहन का प्यार

रक्षाबंधन का त्योहार देशभर में बड़े उत्साह से मनाया जाता है. बदलते समय के साथ इस त्योहार में भी बदलाव आया है. अब नॉर्मल राखी की जगह डिजिटल राखियां मार्केट में आ गई हैं.

9. पीएम मोदी के अन्नपूर्णा उत्सव की खुली पोल, रो कर बोली महिलाएं 'भूखे हैं बच्चे, क्या खिलाएं'

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 18 व 19 अगस्त को प्रत्येक राशन डिपो पर अन्नपूर्णा उत्सव (sirsa annapurna utsav) मनाया जा रहा है. इसी के तहत सिरसा में भी लोगों को राशन देने के लिए बुलाया गया था. इस दौरान महिलाओं ने सरकार पर सिर्फ दिखावा करने और राशन न देने का (sirsa ration distribution problem) आरोप लगाया.

10. Panchang 19 August: जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह-नक्षत्र की चाल, गुरुवार को बन रहा ये संयोग

आज का पंचांग 19 अगस्त 2021 (Aaj ka Panchang 19 August) गुरुवार दिन, शुभ मास-श्रावण मास कृष्ण पक्ष. कोई भी कार्य करने से पहले जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat) और अशुभ समय (Rahukaal).

1. Haryana Weather Alert: हरियाणा में फिर लौटेगा मानसून! 20 अगस्त से 23 अगस्त तक बारिश की संभावना

हरियाणा में 19 अगस्त देर रात से मौसम में बदलाव होगा. 20 अगस्त से 23 अगस्त के दौरान बीच-बीच में राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम में इस बदलाव के चलते राज्य में दिन के तापमान में गिरावट होने की संभावना है.

2. पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला ने 86 साल की उम्र में दिया 10वीं का पेपर, बोले- मैं छात्र हूं

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (om prakash chautala) एक बार फिर परीक्षा में बैठेंगे. वो आज 10वीं की अंग्रेजी की परीक्षा देंगे, जिसके लिए शिक्षा विभाग ने उनकी मांग मंजूर कर ली है.

3. जिंदगी भर जेल में रहेगा राम रहीम! अब इस केस में सुनाई जाएगी सजा

रेप और हत्या के केस में सजा काट रहे राम रहीम(Ram rahim) की मुश्किलों और बढ़ने वाली हैं. पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत (CBI Court) 26 अगस्त को रंजीत मर्डर केस (ranjit murder case) में सजा सुनाएगा.

4. 86 साल के ओपी चौटाला का 14 साल की मलकीत ने लिखा पेपर, जानिए क्यों

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला ने 10वीं क्लास (op chautala 10th paper) का अंग्रेजी का पेपर दिया. वो इस वक्त 86 साल के हैं और उनका पेपर एक लड़की ने लिखा.

5.हरियाणा में ड्रेन के पास मिला 6 फीट लंबा मगरमच्छ, देखें वीडियो

सौंथा गांव में 6 फीट लंबा मगरमच्छ (6 Feet Long Crocodile Found) देखने को मिला है. ग्रामीण जब खेत में काम कर रहे थे तो उनकी नजर 6 फीट लम्बे मगरमच्छ पर पड़ी. इसकी ग्रामीणों ने वीडियो भी बना ली. वीडियो में मगरमच्छ पानी में जाता हुआ दिखाई दे रहा है. गांव वालों ने ये वीडियो (kaithal crocodile video viral) सरपंच सतीश कुमार को दिखाई.

6. नशे की लत और मालामाल बनने के चक्कर में अपने ही रिश्तेदार को बनाया निशाना, गिरफ्तार

फरीदाबाद में बीती 14 अगस्त को मनी ट्रांसफर एजेंट के साथ हुई लाखों रुपये की छीनाझपटी के (faridabad snatching loot) मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार जिनमें से मुख्य आरोपी मनी ट्रांसफर एजेंट का ही रिश्तेदार है.

7. खुलेआम घूम रहे भाई के हत्यारे, अब रक्षाबंधन पर पुलिस को चूड़ियां भेजेगी ये बहन

सिरसा में एक लड़की ने रक्षाबंधन पर सिरसा पुलिस को चूड़ियां (Sirsa police bangles) भेजने की बात कही है. इस लड़की के भाई की सात महीने पहले हत्या (sirsa ankur murder case) कर दी गई थी और पुलिस अभी तक भी हत्यारों को नहीं पकड़ पाई है. ऐसे में मृतक की बहन ने पुलिस को चूड़ियां भेजने का फैसला किया है.

8. मार्केट में आई अब डिजिटल राखी, ऐसे भाई तक पहुंचाएगी बहन का प्यार

रक्षाबंधन का त्योहार देशभर में बड़े उत्साह से मनाया जाता है. बदलते समय के साथ इस त्योहार में भी बदलाव आया है. अब नॉर्मल राखी की जगह डिजिटल राखियां मार्केट में आ गई हैं.

9. पीएम मोदी के अन्नपूर्णा उत्सव की खुली पोल, रो कर बोली महिलाएं 'भूखे हैं बच्चे, क्या खिलाएं'

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 18 व 19 अगस्त को प्रत्येक राशन डिपो पर अन्नपूर्णा उत्सव (sirsa annapurna utsav) मनाया जा रहा है. इसी के तहत सिरसा में भी लोगों को राशन देने के लिए बुलाया गया था. इस दौरान महिलाओं ने सरकार पर सिर्फ दिखावा करने और राशन न देने का (sirsa ration distribution problem) आरोप लगाया.

10. Panchang 19 August: जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह-नक्षत्र की चाल, गुरुवार को बन रहा ये संयोग

आज का पंचांग 19 अगस्त 2021 (Aaj ka Panchang 19 August) गुरुवार दिन, शुभ मास-श्रावण मास कृष्ण पक्ष. कोई भी कार्य करने से पहले जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat) और अशुभ समय (Rahukaal).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.