1. हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला मिले कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटीन
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है. उन्होंने कहा कि है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वे सभी आइसोलेट होकर अपना कोरोना टेस्ट करवा ले.
2. विनेश फोगाट और रानी रामपाल को मिला खेल रत्न, पढ़िए इनके सफर की कहानी
रानी रामपाल और विनेश फोगाट को खेल रत्न 2020 से सम्मानित किया गया है. रानी रामपाल ने बेंगलुरु से वर्चुअल कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जबकि कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से विनेश इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकी.
3. राष्ट्रपति ने हरियाणा के इन खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से किया सम्मानित
शनिवार को नेशनल स्पोर्ट्स-डे के मौके पर खिलाड़ियों और कोच को खेल अवॉर्ड दिए गए. इस मौके पर राष्ट्रपति भवन से पहली बार वर्चुअल सेरेमनी के जरिए चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रदान किए गए. इसमें हरियाणा के दो खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेल पुरस्कार और 4 अन्य खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
4. कुछ इस अंदाज में राष्ट्रीय खेल अवॉर्ड समारोह में शामिल हुई रानी रामपाल
रानी रामपाल और विनेश फोगाट को खेल रत्न 2020 से सम्मानित किया गया है. रानी रामपाल ने बेंगलुरु से वर्चुअल कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जबकि कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से विनेश इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकी.
5. फतेहाबादः कोरोना वॉरियर्स के साथ बदसलूकी, बोला मार दूंगा लेकिन कोरोना जांच नहीं करवाऊंगा
फतेहाबाद में कोरोना वॉरियर्स के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. जब कोरोना का सैंपल लेने के लिए टीम एक ग्रामीण के घर पहुंची तो उसने उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया. यहां तक कि टीम का सामान भी इधर-उधर फेंक दिया.
6. आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कांग्रेस प्रवक्ता का ट्वीट, 'यहां मधुमक्खियां कर रही हैं स्वागत'
कोरोना संक्रमित हरियाणा प्रदेश की कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता मेहता ने पंचकूला सेक्टर-6 आइसोलेशन वार्ड की बदहाली से स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को ट्वीट कर अवगत कराया है. उनका आरोप है कि वार्ड में नर्स और डॉक्टर मरीजों को देखने नहीं आते हैं, जबकि मधुमक्खियां मरीजों का स्वागत करती हैं.
7. 'मुख्यमंत्री खुद तो मेदांता में इलाज करवा रहे हैं, लेकिन जनता को सरकारी अस्पतालों के भरोसे छोड़ रखा है'
शनिवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये हरियाणा के नागरिकों को कीड़े मकोड़े समझते हैं, क्योंकि खुद फाइव स्टार अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं और लोगों को अव्यवस्थित सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए छोड़ दिया है.
8. अब 'गुरु जी' गांव-गांव जाकर ढूंढेंगे शराबी और नशेड़ी, सुरजेवाला बोले- अंधेरी नगरी-चौपट राजा
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला प्रदेश की बीजेपी, जेजेपी गठबंधन सरकार पर निशाना साधा है. रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर एक पत्र शेयर किया है. जिसमें स्कूल टीचरों की ट्यूटी शराबियों की गिनती करने में लगाए जाने की बात कही गई है.
9. मुनाफे के लालच में सोशल डिस्टेंसिंग भूली सरकार? जान जोखिम में डालकर बसों में सफर कर रहे यात्री
पहले रोडवेज की बसों में सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए आधी सवारी को बैठाने का नियम था. रोडवेज विभाग को घाटे से उबारने के लिए सरकार ने नया नियम 6 अगस्त को जारी किया.
10. भिवानी: सरकारी अस्पताल के सामने लगा कूड़े का पहाड़, मरीज हो रहे परेशान
लोहारू में सरकारी अस्पताल गेट के पास गंदगी का ढेर लगा हुआ है. इस गंदगी की को वहीं के लोग ही कूड़े का पहाड़ बना रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों ने इस समस्या की तरफ जनस्वास्थ्य विभाग को अवगत करवाया है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.