चंडीगढ़: शिक्षा विभाग की ओर से हरियाणा में ऑनलाइन टीचर ट्रांसफर ड्राइव की तारीख एक बार फिर बढ़ा दी गई है. शिक्षकों के आवेदन को देखते हुए विभाग की ओर से स्कूल चयन की समय सीमा 22 अगस्त (Online transfer date extended in Haryana) तक कर दी गई है. निदेशक सेकेंडरी शिक्षा विभाग डॉ अंशज सिंह ने शिक्षकों को कहा है कि तबादला प्रक्रिया में हर एक शिक्षक से जुड़ी सभी शिकायतों का निवारण किया जाएगा ताकि इस ट्रांसफर से ना केवल शिक्षकों को लाभ हो बल्कि वे सन्तुष्ट भी हों. उन्होंने कहा कि ट्रांसफर ड्राइव में किसी भी शिक्षक को परेशानी नहीं आने दी जाएगी.
टीचर की मदद के लिए हेल्प डेस्क- अंशज सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से ऑनलाइन ट्रांसफर (Online Teacher Transfer in haryana) को लेकर एक हेल्प डेस्क इस बारे में बनाई गई है, जिसका नंबर (01725049801) शिक्षकों से शेयर भी किया गया है, ताकि तबादले से संबंधित अगर कोई भी समस्या आती है तो उसका समाधान तुरन्त प्रभाव से किया जाए. इसके अलावा तबादले में शामिल प्रत्येक अध्यापक को सुगम पोर्टल की भी सुविधा दी गई है, जिससे तबादले के बाद भी शिक्षक 15 दिन तक अपनी शिकायत पोर्टल पर दे सकता है. इन शिकायतों का समाधान विभाग की ओर से तय समय मे किया जाएगा.
ट्रांसफर के जो आवेदन अभी तक मिले हैं उनमें पीजीटी, टीजीटी, सीएंडवी, ईएसएचएम, प्रिंसिपल, हेडमास्टर, विभिन्न ट्रेड के वोकेशनल इंस्ट्रक्टर शामिल हैं. विभाग की ओर से मेवात काडर के शिक्षकों को भी आश्वस्त किया गया है कि वहां भी शिक्षकों की कमी को जल्द दूर किया जाएगा. 12 अगस्त को शिक्षा विभाग की ओर से टीचर ट्रांसफर ड्राइव का नया शेड्यूल जारी किया गया था. पहली बार प्रिंसिपल, हेड मास्टर, ईएसएचएम और टीजीटी 13 अगस्त से 16 अगस्त रात 12 बजे तक का समय दिया गया था. जिसे बढ़ाते हुए 19 अगस्त कर दिया गया था. अब दूसरी बार ये तारीख 22 अगस्त तक कर दी गई है.
हरियाणा में ऑनलाइन ट्रांसफर- हरियाणा सरकार ने सरकारी विभागों में ऑनलाइन ट्रांसफर की प्रक्रिया लागू की है. पहले ये पॉलिसी 500 कर्मचारियों वाले विभागों पर लागू हुई थी. बाद में 300 कर्मचारियों वाले विभागों में भी इसे लागू कर दिया गया. इसके बाद एक और संशोधन करते हुए सरकार ने उन विभागों में कर्मचारियों के ऑनलाइन ट्रांसफर का आदेश भी जारी कर दिया गया जिसमें कम से कम 80 कर्मचारी हैं. ऑनलाइन तबादला नीति के तहत कर्मचारी को अपन पसंद के केंद्र चुनने के विकल्प दिये जाते हैं. इसमें नवविवाहिता और हाल में तलाकशुदा हुई महिलाओं को मनपसंद पोस्टिंग देने का भी प्रवाधान है.
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन टीचर ट्रांसफर में स्कूल चयन की तारीख बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन