करनाल: हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा है कि कि 15 हजार ट्यूबवेल कनेक्शन (Tubewell connection in Haryana) हम दे चुके हैं. 6 हजार नये कनेक्शन जल्द दिये जायेंगे. जून 2022 तक हम 48 हजार कनेक्शन दे देंगे. उन्होंने ये भी कहा कि अभी तक हमने 28 हजार सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन दे चुके हैं. आने वाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा कनेक्शन देने की योजना है.
बिजली की सप्लाई के मुद्दे पर बात करते हुए रंजीत चौटाला ने कहा कि गन्ने की बिजाई के लिए 7 घंटे और धान की बिजाई के लिए 8 घण्टे बिजली सप्लाई की जा रही है. इसके साथ ही जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि शुक्रवार तक 9 हजार मेगावाट बिजली हमने सप्लाई की है. हमें 10 हजार मेगावॉट की डिमांड आयी थी. हमे बिजली की कोई किल्लत नहीं है. 800 मेगावॉट का नई बिजली यूनिट बनाने पर बातचीत हो रही है. इसकी सभी औपचारिकता पूरी की जा चुकी है बस मुख्यमंत्री से अप्रूवल बाकी है.
अग्निपथ योजना को लेकर मीडिया से बात करते हुए रणजीत चौटाला ने कहा कि हमारी सरकार सभी अग्निवीरों को एडजस्ट करेगी. कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जहां तक कम आवेदकों का सवाल है तो वह भी जल्द बढ़ जाएगा. कांग्रेस द्वारा अग्निपथ योजना का विरोध किये जाने पर बिजली मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास अब कुछ बचा नहीं. इसलिए सुर्खियों में रहने के लिए इस तरह के कार्य करते रहते हैं. लोकतंत्र में सभी को विरोध का हक है.