प्रधानमंत्री मोदी आज शिक्षा एवं कौशल विकास पर छात्रों-शिक्षकों को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दिए जाने का एक साल पूरा होने के अवसर पर आज शिक्षा व कौशल विकास के क्षेत्र से जुड़े देश भर के नीति नियंताओं, छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करेंगे. पीएम इस पर क्या संदेश देते हैं और क्या शिक्षा नीति पर फिर से बहस छिड़ सकती है, इस पर सबकी नजर बनी रहेगी.
यूपी चुनाव के मद्देनजर भाजपा सांसदों की बैठक आज
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी पार्टियों ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में भाजपा ने यूपी के सभी सांसदों की देर रात बैठक की है. बैठक आज भी जारी रहेगी. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं.
स्वप्ना सुरेश की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई
राजनयिक माध्यम से सोने की तस्करी मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) द्वारा स्वप्ना सुरेश पर मामला दर्ज कराया गया था. केरल उच्च न्यायालय में आज स्वप्ना सुरेश (Swapna Suresh) समेत सभी आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. यह घटना पिछले साल जुलाई में हुई थी.
Haryana Petrol Diesel Price: हरियाणा में आज सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए क्या है आपके शहर में रेट
हरियाणा में आज पेट्रोल की कीमतों में (Petrol Diesel Prices) गिरावट दर्ज की गई है, इसके बावजूद प्रदेश के दो जिलों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये को पार कर चुकी हैं. जिस वजह से लोगों को बढ़ती महंगाई में अपनी जेब तो जरूर ढिली करनी पड़ेगी, जानिए आज क्या है पेट्रोल और डीजल के रेट.
Tokyo Olympics 2020 Day 7: भारत का आज का शेड्यूल
टोक्यो ओलंपिक का छठवां दिन भारत के लिए शानदार रहा. बैडमिंटन, तीरंदाजी और बॉक्सिंग के खिलाड़ियों ने देश को अच्छी खबर दी. तीरंदाजी और बॉक्सिंग में भारत मेडल जीतने के करीब पहुंच चुका है.
भारत-श्रीलंका तीसरा टी-20 मैच आज
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी-20 मैच आज खेला जाएगा. जीतने वाली टीम सीरीज की विजेता होगी. इससे पहले दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को आखिरी ओवर में हरा दिया. इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज़ अब 1-1 की बराबरी पर है.