1. सिरसा में आज होगा नगर परिषद चेयरपर्सन का चुनाव
सिरसा में आज नगर परिषद चेयरपर्सन का चुनाव होगा. इस चुनाव में 31 नगर पार्षद अपने मतों का प्रयोग करके चेयरपर्सन का चुनाव करेंगे. मतदान प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी.
2. सिरसा नगर परिषद चेयरपर्सन चुनाव का किसान करेंगे विरोध
एक तरफ जहां नगर परिषद चेयरपर्सन का चुनाव होना है. वहीं आज किसान इस चुनाव का विरोध करेंगे. क्योंकि इस चुनाव में विधायक, सांसद और बीजेपी नेता शिरकत कर सकते हैं. उन्हीं का विरोध करते हुए किसान हाथों में काले झंडे लेकर प्रदर्शन करेंगे.
3. फरीदाबाद में कांग्रेस करेगी बिजली बिल को लेकर प्रदर्शन
फरीदाबाद कांग्रेस के द्वारा बिजली के बिलों पर बढ़ाई गई राशि के विरोध में सुबह 11 बजे लघु सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
4. हिसार में महिला महापंचायत का आयोजन
हिसार के मय्यड़ टोल प्लाजा पर महिला महापंचायत का आयोजन होगा. जिसमें जिले भर की महिलाएं भाग लेंगी. वहीं पंजाब से भी महिला किसानों के पहुंचने की उम्मीद है.
5. पीएम करेंगे परीक्षा पर चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7 बजे परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम करेंगे. जिसके तहत स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को संबोधित करेंगे.
6. अमित शाह की पश्चिम बंगाल में रैली
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के सिंगूर, डोमजुर, हावड़ा और बेहाला में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.