1.आज इस्तीफा दे सकते हैं इनेलो नेता अभय चौटाला
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला आज विधायक पद से इस्तीफा दे सकते हैं. उन्होंने कृषि कानूनों के विरोध में 27 जनवरी को विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपने की बात कही थी.
2.फिर से सर्दी के तेवर हो सकते हैं तीखे, पड़ सकती है कड़ाके की ठंड
हिमालय से आने वाली उत्तरी हवाओं के असर के कारण एक बार फिर हरियाणा सहित पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. फिलहाल, राज्य के ज्यादातर स्थानों पर दिन का अधिकतम तापमान औसत से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है, लेकिन उत्तरी हवाओं का प्रभाव शुरू होने से आज तापमान में गिरावट की संभावना है.
3.सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 का तीसरा और चौथा क्वार्टर फाइनल आज
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 का तीसरा क्वार्टर फाइनल मोटेरा में आज दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा. ये मुकाबला हरियाणा और बड़ोदा की टीम के बीच होगा. वहीं, चौथा और आखिरी क्वार्टर फाइनल मैच बिहार और राजस्थान की टीमों के बीच मोटेरा में आज शाम 7 बजे से आयोजित होगा.
4.'तांडव' पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
'तांडव' की टीम सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. FIR रद्द करने की मांग को लेकर आज कोर्ट में सुनवाई होगी. बता दें कि सैफ अली खान और जीशान अयूब के खिलाफ FIR दर्ज है.
5.आज से जेईई मेन के लिए ओपन होगी करेक्शन विंडो
जेईई मेन 2021 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 23 जनवरी 2021 थी. वहीं, जिन छात्रों ने फॉर्म में गलती की है, वो फॉर्म में आज से सुधार कर सकेंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की तरफ से फॉर्म करेक्शन की विंडो आज से ओपन कर दी जाएगी. करेक्शन विंडो ओपन होने के बाद अभ्यर्थी फॉर्म में सुधार 30 जनवरी तक कर सकेंगे.
6.पश्चिम बंगाल विधानसभा का विशेष सत्र
आज से पश्चिम बंगाल विधानसभा का विशेष सत्र शुरू होगा. जानकारी के अनुसार सत्र में पश्चिम बंगाल विधानसभा केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित करा सकती है.
7.चेन्नई में आज इकट्ठा होंगे भारत और इंग्लैंड के क्रिकेटर
भारतीय क्रिकेट टीम आज चेन्नई में इकट्ठा होगी. भारत को 5 फरवरी से चेन्नई के एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलना है. वहीं, इंग्लैंड क्रिकेट टीम भी आज चेन्नई में इकट्ठा होगी.