किसानों को लेकर केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक
किसानों की मांगों को देखते हुए बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ये बैठक सुबह 11.25 बजे शुरू होगी. इस बैठक में पीएम मोदी भी शामिल हो सकते हैं. इस बैठक में गन्ना किसानों को भी बड़ी राहत दी जा सकती है.
किसानों को बॉर्डर से हटाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को हटाने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई होगी. किसान आंदोलन पिछले 20 दिन से जारी है.
किसान दिल्ली-नोएडा के बीच चिल्ला बॉर्डर को करेंगे बंद
कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं ने बुधवार को दिल्ली-नोएडा के बीच चिल्ला बॉर्डर को पूरी तरह बंद करने का ऐलान किया है.
‘विजय दिवस’ पर स्वर्णिम विजय मशाल प्रज्ज्वलित करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के 50 साल पूरा होने के अवसर पर बुधवार को राजधानी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक की अमर ज्योति से ‘स्वर्णिम विजय मशाल’ प्रज्ज्वलित करेंगे.
हिसार में बीजेपी विधायक करेंगे प्रेसवार्ता
हिसार में बीजेपी विधायक कमल गुप्ता प्रेसवार्ता करेंगे. विधायक किसान आंदोलन को लेकर ये प्रेसवार्ता करेंगे.
रेवाड़ी नगर पालिका चुनाव के नॉमिनेशन का आखिरी दिन
रेवाड़ी में नगर पालिका चुनाव नॉमिनेशन का आज आखिरी दिन है. भाजपा, कांग्रेस और बसपा के उम्मीदवार आवेदन करेंगे.
जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के सातवें फेज के लिए मतदान
जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव के सातवें फेज की वोटिंग होगी. आज 31 संसदीय क्षेत्रों के 438 पंच और 69 सरपंच चुने जाएंगे.