चंडीगढ़: कोरोना संकट के बीच प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि 26 अगस्त से हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र बुलाया जाएगा. मानसून सत्र में कोरोना से बचाव के लिए गृह मंत्री अनिल विज ने फोन कर विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को कुछ सुझाव दिए हैं.
अनिल विज का सुझाव है कि जो भी विधानसभा परिसर में दाखिल हों उन सभी के पास तीन दिन पहले के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट जरूर होनी चाहिए. मंत्री हो, विधायक हो या फिर पत्रकार या फिर स्टाफ सभी के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होनी चाहिए. इसके साथ सभी के जूते रैप करने के लिए मशीन लगाई जाए.
बता दें कि प्रदेश सरकार कोरोना संकट के बीच विधानसभा मानसून सत्र बुला रही है. ऐसे में सरकार कोरोना के बचाव के लिए पूरी तरह से सावधानी बरत रही है. ताकि विधानसभा सत्र में किसी को कोरोना वायरस न हो. गुरुवार को हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक हुई. बैठक में 16 से 17 बिंदुओं पर चर्चा की गई. बैठक में ये भी फाइनल किया गया कि 26 अगस्त से हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र बुलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- 26 अगस्त से शुरू होगा मानसून सत्र, पढ़िए हरियाणा कैबिनट के अन्य अहम फैसले
गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 44,817 हो गई है. अभी तक 511 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में 37 हजार 486 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 6820 हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.