चंडीगढ़: पिछले करीब 1 साल से हरियाणा विधानसभा का मुद्दा गरमाया हुआ (Haryana assembly issue) है. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने यह मुद्दा उठाया था, जिसको लेकर उन्होंने देश के गृहमंत्री अमित शाह और उपराष्ट्रपति से भी मुलाकात की थी. इसी कड़ी में शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से बताई गई 3 जगहों को (Haryana Assembly built on IT Road) देखा. चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से कहा गया था कि इन तीनों जगहों में से जिस जगह को चिन्हित किया जाएगा उस जगह पर हरियाणा विधानसभा इमारत का निर्माण किया जा सकता है.
इनमें से पहली जगह है चंडीगढ़ से पंचकूला जाते समय कला ग्राम के सामने, दूसरी जगह रेलवे स्टेशन से आईटी पार्क की तरफ जाते हुए मुख्य सड़क और तीसरी जगह है आईटी पार्क रोड (Chandigarh IT Road) पर आईटी पार्क के पास. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इन तीनों जगह में से उन्हें रेलवे स्टेशन से आईटी पार्क जाते हुए मुख्य सड़क वाली जगह सबसे अच्छी लगी है क्योंकि वहां से हरियाणा राज भवन मात्र 6 मिनट की दूरी पर है.
रेलवे स्टेशन भी 4-5 मिनट की दूरी पर है और पंचकूला में हरियाणा सरकार के ज्यादातर दफ्तर हैं. वे उस जगह से 5 से 7 मिनट की दूरी पर है. जहां विधानसभा का निर्माण किया जा सकता है. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि समय को देखते हुए हरियाणा विधानसभा की मौजूदा जगह छोटी पड़ने लगी है. पासपोर्ट पर कोविड-19 सत्र के दौरान सभा में विधायकों के खाने की जगह पर्याप्त नहीं थी. इसके अलावा विधानसभा में बहुत से दफ्तरों की जरूरत है जहां पर अधिकारी और कर्मचारी बैठ सकते हैं लेकिन फिलहाल उनके पास इतनी जगह नहीं है. इसीलिए विधानसभा का निर्माण किया जाना जरूरी है.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जो जगह पसंद की गई है वहां पर प्रशासन से 10 एकड़ जमीन मांगी गई है. इस जगह की सरकारी कीमत 550करोड़ रुपए है. उन्होंने बताया कि भविष्य में और जमीन को जोड़ा जा सकता है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नया विधानसभा भवन सभी सुविधाओं से परिपूर्ण होगा. यह भवन बेहद सुंदर तरीके से बनाया जाएगा और इसमें सभी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा और हर दृष्टिकोण से यह इमारत बेहतरीन होगी.
ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव को लेकर पूर्व सीएम का दावा, बीजेपी को लेकर कही ये बात