ETV Bharat / city

अस्पताल में भी काम पर 'गब्बर', बोले मुझसे बड़ा लड़ईया कौन - अनिल विज की ताजा खबर

प्रदेश के गृह और स्वास्थय मंत्री अनिल विज (ANIL VIJ) अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद एक्टिव मोड में दिखाई दे रहे हैं. विज अस्पताल में बैठे-बैठे ही सभी जरूरी काम निपटा रहे हैं. विज का कहना है कि जब तक आवाज में दम है, तब तक हम है.

Anil Vij doing work in hospital
अस्पताल में भी काम पर 'गब्बर', बोले मुझसे बड़ा लड़ईया कौन
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 11:03 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह और स्वास्थय मंत्री अनिल विज (ANIL VIJ) को कुछ दिन पहले सांस लेने में दिक्कत होने के चलते चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती किया गया था. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. लेकिन अस्पताल होने के बावजूद विज एक्टिव मोड में दिखाई दे रहे हैं. अनिल विज अस्पताल में ही अपने कार्यालय के सभी काम निपटा रहे हैं. वहीं जब उनसे सवाल पूछा गया कि आपकी तबीयत ठीक नहीं है बावजूद उसके आप काम क्यों कर रहे हैं. तो गृह मंत्री अनिल विज का कहना था कि मुझसे बड़ा लड़ईया कौन? हर जंग जीत कर लौटा हूं मैं, ये जंग भी जरूर जीत लूंगा. विज ने कहा कि जब तक आवाज में दम है, तब तक हम है.

आपको बता दें कि फिलहाल गृहमंत्री अनिल विज के स्वास्थ्य में पहले से बेहतर है. पिछले शुक्रवार को अनिल विज का ऑक्सीजन स्तर अचानक कम हो गया था जिसके बाद उन्हें अंबाला में उनके घर पर ही ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया. तब भी अनिल विज ने ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहकर ही काम किया था. इसके बाद उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उनको पूरी तरह आराम करने की सलाह दी थी.

अस्पताल में भी काम पर 'गब्बर', बोले मुझसे बड़ा लड़ईया कौन

ये भी पढ़ें: स्वास्थ मंत्री अनिल विज की तबीयत बिगड़ी, ऑक्सीजन सपोर्ट पर

तबीयत खराब होने के चलते अनिल विज विधानसभा के मानसून सत्र (haryana monsoon session) में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे. फिर भी उन्होंने ऑक्सीजन की पाइप लगाकर टेलीविजन पर विधानसभा सत्र की कार्रवाई देखी थी. वहीं दूसरी तरफ वो अधिकारियों को दिशा निर्देश भी देते रहे हैं और अब तबीयत में सुधार होते ही अस्पताल में बैठे-बैठे सभी काम निपटा रहे हैं.

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह और स्वास्थय मंत्री अनिल विज (ANIL VIJ) को कुछ दिन पहले सांस लेने में दिक्कत होने के चलते चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती किया गया था. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. लेकिन अस्पताल होने के बावजूद विज एक्टिव मोड में दिखाई दे रहे हैं. अनिल विज अस्पताल में ही अपने कार्यालय के सभी काम निपटा रहे हैं. वहीं जब उनसे सवाल पूछा गया कि आपकी तबीयत ठीक नहीं है बावजूद उसके आप काम क्यों कर रहे हैं. तो गृह मंत्री अनिल विज का कहना था कि मुझसे बड़ा लड़ईया कौन? हर जंग जीत कर लौटा हूं मैं, ये जंग भी जरूर जीत लूंगा. विज ने कहा कि जब तक आवाज में दम है, तब तक हम है.

आपको बता दें कि फिलहाल गृहमंत्री अनिल विज के स्वास्थ्य में पहले से बेहतर है. पिछले शुक्रवार को अनिल विज का ऑक्सीजन स्तर अचानक कम हो गया था जिसके बाद उन्हें अंबाला में उनके घर पर ही ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया. तब भी अनिल विज ने ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहकर ही काम किया था. इसके बाद उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उनको पूरी तरह आराम करने की सलाह दी थी.

अस्पताल में भी काम पर 'गब्बर', बोले मुझसे बड़ा लड़ईया कौन

ये भी पढ़ें: स्वास्थ मंत्री अनिल विज की तबीयत बिगड़ी, ऑक्सीजन सपोर्ट पर

तबीयत खराब होने के चलते अनिल विज विधानसभा के मानसून सत्र (haryana monsoon session) में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे. फिर भी उन्होंने ऑक्सीजन की पाइप लगाकर टेलीविजन पर विधानसभा सत्र की कार्रवाई देखी थी. वहीं दूसरी तरफ वो अधिकारियों को दिशा निर्देश भी देते रहे हैं और अब तबीयत में सुधार होते ही अस्पताल में बैठे-बैठे सभी काम निपटा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.