चंडीगढ़: उत्तराखंड के चमोली में रविवार को हुए हादसे को लेकर सारा देश दुखी है. सुरंग में फंसे लोगों को निकालने का काम अब तक जारी है. ऐसे में चमोली आपदा पीड़ितों के लिए दुआओं और मदद का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं.
सीएम मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 11 करोड़ रुपये की राशि देने का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने ये भी आश्वासन दिया है कि हरियाणा की ओर से उत्तराखंड सरकार की हर संभव मदद की जाएगी.
-
देवभूमि उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा ने बहुत सी अनमोल जिंदगियों पर प्रभाव डाला है। इस प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न हुई परिस्थितियों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹11 करोड़ की राशि दी जाएगी। इसके अलावा हरियाणा द्वारा हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।@tsrawatbjp
— Manohar Lal (@mlkhattar) February 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">देवभूमि उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा ने बहुत सी अनमोल जिंदगियों पर प्रभाव डाला है। इस प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न हुई परिस्थितियों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹11 करोड़ की राशि दी जाएगी। इसके अलावा हरियाणा द्वारा हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।@tsrawatbjp
— Manohar Lal (@mlkhattar) February 9, 2021देवभूमि उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा ने बहुत सी अनमोल जिंदगियों पर प्रभाव डाला है। इस प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न हुई परिस्थितियों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹11 करोड़ की राशि दी जाएगी। इसके अलावा हरियाणा द्वारा हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।@tsrawatbjp
— Manohar Lal (@mlkhattar) February 9, 2021
उत्तराखंड को 11 करोड़ की मदद
सीएम मनोहर लाल की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. सीएम ने लिखा कि देवभूमि उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा ने बहुत सी अनमोल जिंदगियों पर प्रभाव डाला है. इस प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न हुई परिस्थितियों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 11 करोड़ की राशि दी जाएगी.
ये भी पढ़िए: कुरुक्षेत्र में किसान महापंचायत की तैयारियां पूरी, राकेश टिकैत भी रहेंगे मौजूद
लगातार जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मची है. तपोवन में स्थित एनटीपीसी के पावर प्रोजेक्ट में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. इस प्रोजेक्ट के दूसरे सुरंग में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.
ITBP, NDRF, SDRF और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त टीम इस सुरंग में 100 मीटर अंदर तक पहुंच चुकी है. NTPC प्रोजेक्ट से आई तस्वीरों से साफ है कि यहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना काफी मुश्किल है. पूरी सुरंग मलबे से भरी हुई है.