ETV Bharat / city

खुलासा: लॉकडाउन के बीच एक्साइज विभाग दे रहा था शराब के लिए परमिट, सिर्फ सोनीपत में जारी हुए 47 पास - sonipat liquor scam update

सोनीपत शराब घोटाला मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जिस दौरान प्रदेश में लॉकडाउन चल रहा था. उस दौरान हरियाणा का एक्साइज विभाग शराब के लिए परमिट जारी कर रहा है. जिस पर अब विपक्ष भी हमलावर हो गया है.

Haryana excise department issues permit for liquor and pass during lockdown
Haryana excise department issues permit for liquor and pass during lockdown
author img

By

Published : May 14, 2020, 1:25 PM IST

चंडीगढ़: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब की बिक्री जोरों पर हुई. जिसकी जांच अब एसआईटी कर रही है. सोनीपत के खरखौदा से यह शराब घोटाला उजागर हुआ था. जिसके बाद से रोज कोई न कोई खुलासा हो रहा है. जिस वक्त हरियाणा में सब कुछ बंद था. उस समय अगर कोई काम कर रहा था तो वह था हरियाणा का आबकारी विभाग. प्रदेश के कई जिलों में शराब के लिए आबकारी विभाग परमिट और पास जारी कर रहा था.

Haryana excise department issues permit for liquor and pass during lockdown
लॉकडाउन के दौरान भी क्यों हरियाणा का एक्साइज विभाग परमिट बांट रहा था?
ईटीवी भारत को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक मार्च के अंतिम चार दिनों में आबकारी विभाग के पास एक्साइज पास के लिए 129 आवेदन आए. जिनमें से करीब 96 को मंजूर कर लिया गया और 15 को खारिज करते हुए 18 को पेंडिंग कर दिया गया. सूत्रों के मुताबिक इन्हीं चार दिनों के भीतर एक्साइज परमिट के लिए करीब 71 आवेदन आए. जिनमें से 23 को मंजूर कर दिया गया और छह को खारिज करके 42 को पेंडिंग छोड़ दिया गया.
Haryana excise department issues permit for liquor and pass during lockdown
हरियाणा का एक्साइज विभाग सोनीपत पर मेहरबान

ये भी पढ़ें- 600 की बोतल 2200 में बेची, लॉकडाउन के बाद चुपचाप शराब गोदाम में रखवाने की थी प्लानिंग

सोनीपत पर मेहरबान हरियाणा का एक्साइज विभाग
सूत्रों के मुताबिक सबसे ज्यादा पास और परमिट सोनीपत के लिए जारी हुए. पास करीब 47 और परमिट करीब 20. जबकि अम्बाला के 4 पास, गुरुग्राम के 10 पास और 1 परमिट, हिसार के 4 पास, झज्जर के 2 पास 1 परमिट, पानीपत के 16 पास जारी हुए. जिस तरह से पास जारी हुए. उसे देखते हुए लग रहा है कि शराब का अंतरराज्यीय कारोबार भी हुआ होगा.

Haryana excise department issues permit for liquor and pass during lockdown
4 दिन में सोनीपत को मिले 20 परमिट

ये भी पढ़ें- शराब घोटाले के लिए बनी SIT, 31 मई तक होगी जांच पूरी: विज

क्या होता है एक्साइज परमिट व एक्साइज पास?
आबकारी विभाग में परमिट व पास का बड़ा महत्व होता है. किसी भी फैक्ट्री में तैयार की गई शराब को होलसेल शराब की दुकानों तक पहुंचाने के लिए विभाग द्वारा परमिट जारी किया जाता है. इस परमिट पर शराब उत्पादन करने वाली फैक्ट्री, संबंधित दुकान, ट्रक चालक का नाम व नंबर आदि लिखा जाता है.

शराब के कारोबार में दूसरी अहम भूमिका पास की है. यह पास शराब के होलसेल कारोबारी से शराब को रिटेल कारोबारी तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाता है. परमिट व पास आबकारी विभाग द्वारा जारी किया जाता है. यह विभाग की दैनिक कार्रवाई का हिस्सा है.

अंग्रेजी शराब फैक्ट्री से होलसेल पर जाने के लिए एल-वन कोड का इस्तेमाल होता है. होलसेल से रिटेल पर जाने के बाद यह एल-टू में बदल जाता है. इसी प्रकार देसी शराब का फैक्ट्री से होलसेल तक जाने की प्रक्रिया एल-13 कही जाती है और होलसेल से रिटेल में जाने के बाद यह एल-14 बन जाती है.

चंडीगढ़: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब की बिक्री जोरों पर हुई. जिसकी जांच अब एसआईटी कर रही है. सोनीपत के खरखौदा से यह शराब घोटाला उजागर हुआ था. जिसके बाद से रोज कोई न कोई खुलासा हो रहा है. जिस वक्त हरियाणा में सब कुछ बंद था. उस समय अगर कोई काम कर रहा था तो वह था हरियाणा का आबकारी विभाग. प्रदेश के कई जिलों में शराब के लिए आबकारी विभाग परमिट और पास जारी कर रहा था.

Haryana excise department issues permit for liquor and pass during lockdown
लॉकडाउन के दौरान भी क्यों हरियाणा का एक्साइज विभाग परमिट बांट रहा था?
ईटीवी भारत को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक मार्च के अंतिम चार दिनों में आबकारी विभाग के पास एक्साइज पास के लिए 129 आवेदन आए. जिनमें से करीब 96 को मंजूर कर लिया गया और 15 को खारिज करते हुए 18 को पेंडिंग कर दिया गया. सूत्रों के मुताबिक इन्हीं चार दिनों के भीतर एक्साइज परमिट के लिए करीब 71 आवेदन आए. जिनमें से 23 को मंजूर कर दिया गया और छह को खारिज करके 42 को पेंडिंग छोड़ दिया गया.
Haryana excise department issues permit for liquor and pass during lockdown
हरियाणा का एक्साइज विभाग सोनीपत पर मेहरबान

ये भी पढ़ें- 600 की बोतल 2200 में बेची, लॉकडाउन के बाद चुपचाप शराब गोदाम में रखवाने की थी प्लानिंग

सोनीपत पर मेहरबान हरियाणा का एक्साइज विभाग
सूत्रों के मुताबिक सबसे ज्यादा पास और परमिट सोनीपत के लिए जारी हुए. पास करीब 47 और परमिट करीब 20. जबकि अम्बाला के 4 पास, गुरुग्राम के 10 पास और 1 परमिट, हिसार के 4 पास, झज्जर के 2 पास 1 परमिट, पानीपत के 16 पास जारी हुए. जिस तरह से पास जारी हुए. उसे देखते हुए लग रहा है कि शराब का अंतरराज्यीय कारोबार भी हुआ होगा.

Haryana excise department issues permit for liquor and pass during lockdown
4 दिन में सोनीपत को मिले 20 परमिट

ये भी पढ़ें- शराब घोटाले के लिए बनी SIT, 31 मई तक होगी जांच पूरी: विज

क्या होता है एक्साइज परमिट व एक्साइज पास?
आबकारी विभाग में परमिट व पास का बड़ा महत्व होता है. किसी भी फैक्ट्री में तैयार की गई शराब को होलसेल शराब की दुकानों तक पहुंचाने के लिए विभाग द्वारा परमिट जारी किया जाता है. इस परमिट पर शराब उत्पादन करने वाली फैक्ट्री, संबंधित दुकान, ट्रक चालक का नाम व नंबर आदि लिखा जाता है.

शराब के कारोबार में दूसरी अहम भूमिका पास की है. यह पास शराब के होलसेल कारोबारी से शराब को रिटेल कारोबारी तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाता है. परमिट व पास आबकारी विभाग द्वारा जारी किया जाता है. यह विभाग की दैनिक कार्रवाई का हिस्सा है.

अंग्रेजी शराब फैक्ट्री से होलसेल पर जाने के लिए एल-वन कोड का इस्तेमाल होता है. होलसेल से रिटेल पर जाने के बाद यह एल-टू में बदल जाता है. इसी प्रकार देसी शराब का फैक्ट्री से होलसेल तक जाने की प्रक्रिया एल-13 कही जाती है और होलसेल से रिटेल में जाने के बाद यह एल-14 बन जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.