चंडीगढ़: हरियाणा में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ा रही है. सरकार ने जब से अनलॉक में छूट दी है. तब से प्रदेश में संक्रमण के मामले ज्यादा बढ़े हैं. जिनमें दिल्ली से सटे जिले गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत में मरीज ज्यादा बढ़े हैं.
रविवार को मिले 792 नए मरीज
रविवार को मिले हरियाणा में 792 नए मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से संख्या 41 हजार 635 हो गई है. जिनमें से 34 हजार से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. रविवार को नए मरीजों में से 150 फरीदाबाद, 93 करनाल, 80 गुरुग्राम, 55 पानीपत, 53 सोनीपत और 52 सोनीपत में मिले हैं.
रविवार को 750 मरीज हुए रिकवर
प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. अब तक प्रदेश में 34 हजार 781 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. रविवार को प्रदेश में 187 मरीज फरीदाबाद, 100 गुरुग्राम, 81 रेवाड़ी, 77 करनाल, 49 अंबाला, 39 पलवल, 35 पानीपत और 34 पंचकूला में ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से रिकवरी रेट बढ़कर 83.54 प्रतिशत हो गया है.
अब तक 483 मरीजों की मौत
प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी 483 हो गई है. जिनमें 9 लोगों की मौत रविवार को हुई है. रविवार को मरने वालों में पांच यमुनानगर, दो कुरुक्षेत्र, और एक-एक फरीदाबाद-सोनीपत से हैं. अब तक मरने वाले मरीजों में 345 पुरुष और 138 महिला शामिल हैं. वहीं प्रदेश में 147 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनमें 122 ऑक्सीजन सपोर्ट और 25 वेंटिलेटर पर हैं.
ये भी पढ़ें:- क्या होती है इम्यूनिटी और हमें कैसे बचाती है कोरोना से? सुनिए डॉक्टर की राय
बता दें कि, प्रदेश में अब तक 7 लाख 44 हजार 80 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 6 लाख 96 हजार 664 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 781 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में कोरोना के मरीज 28 दिन में डबल हो रहे हैं.