ETV Bharat / city

हिमाचल से हरियाणा पहुंचे कोरोना संक्रमित 7 मरीज

author img

By

Published : Jun 9, 2020, 10:30 AM IST

हरियाणा में कोरोना वायरस के 7 नए मामले सामने आए हैं. जिनका संबंध हिमाचल से बताया जा रहा है. बता दें कि हिमाचल के सिरमौर जिला की फार्मा कंपनी ओरियन के 8 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिनमें से 7 कोरोना संक्रमित मरीज इस समय हरियाणा में है.

haryana coronavirus cases update
हिमाचल ने बढ़ाई हरियाणा की चिंता, हिमाचल से हरियाणा पहुंचे कोरोना संक्रमित मरीज

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के 7 नए मामले सामने आए हैं. जिनका संबंध हिमाचल के सिरमौर जिले से बताया जा रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों जानकारी मिलने के बाद मरीजों को अलग- अलग अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि हिमाचल के सिरमौर जिला के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में स्थित फार्मा कंपनी ओरियन के 8 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसमें कंपनी का मालिक उसका बेटा और उसकी पत्नी भी शामिल है, जो इस समय हरियाणा के पंचकूला में रह रहे हैं. वहीं 4 अन्य कोरोना संक्रमित का संबध हरियाणा के दूसरे जिलों से है.

सिरमौर जिला प्रशासन की ओर से हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग को कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी दे दी है. संक्रमित पाए गए 8 लोगों में से इस समय 7 लोग हरियाणा में ही हैं. बताया जा रहा है कि सोमवार को स्वास्थ्य विभाद की ओर से ओरियन के 41 लोगों के सैंपल्स लेकर जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें से 33 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 8 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार फार्मा कंपनी के 8 कोरोना संक्रमित में से 3 पंचकूला में हैं, जिसमें कंपनी का मालिक, उसकी पत्नी और बेटा शामिल है. इसके अलावा कंपनी का सीईओ यमुनानगर में है. वहीं 2 व्यक्तियों का ताल्लुक हरियाणा के सढ़ौरा और एक नारायणगढ़ से है. इसके अलावा एक व्यक्ति को त्रिलोकपुर स्थित कोविड हेल्थ सैंटर में शिफ्ट कर दिया गया है.

ये भी पढ़िए: सोनीपत शराब घोटाले की जांच कर रहे है डीएसपी जितेंद्र सिंह का तबादला

बता दें कि प्रदेश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4850 पार कर चुकी है. वहीं कोरोना एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 3110 को पार कर गई है. जिसके चलते प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है.

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के 7 नए मामले सामने आए हैं. जिनका संबंध हिमाचल के सिरमौर जिले से बताया जा रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों जानकारी मिलने के बाद मरीजों को अलग- अलग अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि हिमाचल के सिरमौर जिला के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में स्थित फार्मा कंपनी ओरियन के 8 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसमें कंपनी का मालिक उसका बेटा और उसकी पत्नी भी शामिल है, जो इस समय हरियाणा के पंचकूला में रह रहे हैं. वहीं 4 अन्य कोरोना संक्रमित का संबध हरियाणा के दूसरे जिलों से है.

सिरमौर जिला प्रशासन की ओर से हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग को कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी दे दी है. संक्रमित पाए गए 8 लोगों में से इस समय 7 लोग हरियाणा में ही हैं. बताया जा रहा है कि सोमवार को स्वास्थ्य विभाद की ओर से ओरियन के 41 लोगों के सैंपल्स लेकर जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें से 33 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 8 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार फार्मा कंपनी के 8 कोरोना संक्रमित में से 3 पंचकूला में हैं, जिसमें कंपनी का मालिक, उसकी पत्नी और बेटा शामिल है. इसके अलावा कंपनी का सीईओ यमुनानगर में है. वहीं 2 व्यक्तियों का ताल्लुक हरियाणा के सढ़ौरा और एक नारायणगढ़ से है. इसके अलावा एक व्यक्ति को त्रिलोकपुर स्थित कोविड हेल्थ सैंटर में शिफ्ट कर दिया गया है.

ये भी पढ़िए: सोनीपत शराब घोटाले की जांच कर रहे है डीएसपी जितेंद्र सिंह का तबादला

बता दें कि प्रदेश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4850 पार कर चुकी है. वहीं कोरोना एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 3110 को पार कर गई है. जिसके चलते प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.