चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. गुरुवार को प्रदेश में रिकॉर्ड केसों की बढ़ोतरी हुई है. गुरुवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 996 नए कोरोना केस मिले हैं. गुरुवार को 737 मरीज ठीक भी हुए हैं. गुरुवार को 11 कोरोना मरीजों की मौत हुई.
हरियाणा में 996 नए कोरोना केसों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50,926 पहुंच गई है. इसमें से 42793 मरीज ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस 7555 हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.
किस जिले में कितने मरीज मिले
गुरुवार को पंचकूला से सबसे ज्यादा 114 कोरोना मरीज मिले हैं. इसके बाद गुरुग्राम से 111, पानीपत से 98, अंबाला से 92, फरीदाबाद से 88, रोहतक से 72, करनाल से 58, सोनीपत, रेवाड़ी और यमुनानगर से 50-50, हिसार से 44, कुरुक्षेत्र से 33, सिरसा से 25, पलवल से 23, कैथल से 20, चरखी दादरी से 17, भिवानी से 16, महेंद्रगढ़ से 13, फतेहाबाद से 11, झज्जर से 6, जींद से 5, नूंह से एक भी कोरोना केस नहीं मिला.
737 मरीज ठीक हुए
गुरुवार को 737 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे. फरीदाबाद से 122 मरीज ठीक हुए. गुरुग्राम के 92, सोनीपत के 64, रेवाड़ी के 48, अंबाला के 55, रोहतक के 40, पानीपत के 70, करनाल के 19, हिसार के 13, पलवल के 38, पंचकूला के 47, महेंद्रेगढ़ के 17, झज्जर के 6, भिवानी के 8, कुरुक्षेत्र के 41, नूंह के 10, सिरसा के 22, फतेहाबाद के 11, कैथल के 2 और चरखी दादरी के 12 मरीज ठीक हुए हैं.
रिकवरी दर 84 प्रतिशत
बता दें कि प्रदेश में अब तक 9 लाख 10 हजार 877 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 8 लाख 53 हजार 707 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 6 हजार 244 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. प्रदेश में डबलिंग रेट बढ़कर 33 दिन हो गया है. प्रदेश की कोरोना रिकवरी दर 84.03 प्रतिशत है. प्रदेश में 164 मरीज ऑक्सीजन और 23 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कोरोना पॉजिटिव, सीएम मनोहर लाल ने की थी दो दिन पहले मुलाकात