चंडीगढ़: हरियाणा में कोरना वायरस तेजी से फैल रहा है. शनिवार को प्रदेश में 789 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 40,843 पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि प्रदेश में शनिवार को 587 मरीज ठीक भी हुए हैं. वहीं 7 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में अबतक 474 मरीजों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में एक्टिव केस 6338 हैं.
789 नए मरीज मिले
शनिवार को सबसे ज्यादा 149 कोरोना मरीज फरीदाबाद से मिले हैं. इसके अवाला गुरुग्राम से 99, रेवाडी 69, अंबाला से 88, पानीपत से 126, हिसार से 36, पलवल से 27, झज्जर से 11, महेंद्रगढ़ से 32, भिवानी से 19, पंचकूला से 61, नूंह से 8, कुरुक्षेत्र से 33, फतेहाबाद से 9, जींद से 4 और कैथल से 18 मरीज मिले हैं.
587 मरीज ठीक हुए
प्रदेश में शनिवार को 587 कोरोना से ठीक हुए हैं. गुरुग्राम के 114, फरीदाबाद के 161, सोनीपत के 14, रेवाड़ी के 50, अंबाला के 48, पानीपत के 32, हिसार के 18, पलवल के 17, झज्जर के 3, महेंद्रगढ़ के 43, भिवानी के 3, नूंह के 12, कुरुक्षेत्र के 7, फतेहाबाद के 24, जींद के 32, कैथल के 9 मरीज ठीक हुए हैं.
बता दें कि प्रदेश में अब तक 730036 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 683237 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5956 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में कोरोना से मरीज 28 दिन में डबल हो रहे हैं. राज्य में 103 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 22 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.
ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम ने की SET की रिपोर्ट खारिज, सीएम बोले- किसी के ना मानने से व्यवस्था नहीं चलती