चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. शुक्रवार दोपहर तक 103 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम के 78, इसके अलावा कुरुक्षेत्र से 9, पलवल से 6, नारनौल से 4, नूंह और फतेहाबाद से 3-3 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.
इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 3384 हो गई है. 1144 ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस 2216 एक्टिव केस है जिनका इलाज किया जा रहा है. ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो शुक्रवार को 21 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली.
रिकवरी रेट गिरकर 33 फीसदी हुआ
राज्य में अभी तक 1 लाख 35 हजार 11 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. 1 लाख 26 हजार 559 के सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. जबकि 5068 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है. अब प्रदेश में रिकवरी रेट गिरकर 33.81 प्रतिशत हो गया है. अगर मौतों की बात करें तो अब तक कोरोना संक्रमित 24 लोगों की मौत हरियाणा में हुई है. कोरोना कुछ इस तरह से प्रदेश में कहर बरपा रहा है कि अब मात्र 7 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं. राज्य में 3 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. 8 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट हैं
अंबाला में 9 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव
अंबाला के बराड़ा की हनुमान कॉलोनी में 9 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव मिली है. बच्ची का परिवार कुछ दिन पहले ही दिल्ली से अपने घर लौटा था. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमति बच्ची को मुलाना में बने कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है.
फरीदाबाद ESIC में होगा सिर्फ कोरोना मरीजों का इलाज
फरीदाबाद के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज को भी पूरी तरह से कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है. ईएसआईसी के बीमा कृत मरीजों को परेशानी ना हो, इसके लिए उन्हें बीके सिविल अस्पताल, ईएसआईसी डिस्पेंसरी और एसआईईसी में इलाज दिया जाएगा. इसका खर्च सरकार वहन करेगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में कैसे हो पढ़ाई, जानिए एक्सपर्ट की राय