चंडीगढ़: राज्य सरकार अनलॉक 1 में ज्यादा छूटे देने जा रही है. लेकिन दूसरी तरफ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शनिवार को प्रदेश में 355 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 3952 पहुंच गई है. इसमें से 1280 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में एक्टिव केस 2648 हैं.
355 नए कोरोना संक्रमित मिले
शनिवार को 355 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम से 129 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा सोनीपत से 89, फरीदाबाद से 39, रोहतक से 23, पलवल से 19, करनाल व यमुनानगर से 10-10, कैथल से 9, फतेहाबाद से 8, पानीपत से 5, हिसार व अंबाला से 4-4, जींद से 3, कुरुक्षेत्र से 2 और सिरसा से 1 नया केस मिला है.
शनिवार को 71 मरीज हुए ठीक
राहत की बात ये है कि शनिवार को राज्य में 71 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी. इसमें सिरसा से 22, फरीदाबाद से 12, गुरुग्राम से 11, सोनीपत से 6, झज्जर, अंबाला, करनाल व रोहतक से 4-4, कुरुक्षेत्र व जींद से 2-2 मरीज ठीक हुए.
15 मरीज वेंटिलेटर पर
राज्य में अभी तक 1 लाख 41 हजार 688 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. 1 लाख 32 हजार 684 के सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. जबकि 5052 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है. अब प्रदेश में रिकवरी रेट गिरकर 32.39 प्रतिशत हो गया है. अगर मौतों की बात करें तो अब तक कोरोना संक्रमित 24 लोगों की मौत हरियाणा में हुई है. राज्य में 15 मरीज वेंटिलेटर और 10 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट हैं. 6 दिनों में मामले दोगुने हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के किसान ने उगाया बिना बीज का तरबूज, डायबिटीज मरीजों के लिए भी है फायदेमंद