चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है. रविवार को प्रदेश से 168 नए केस सामने आए. इसके साथ प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 1 हजार को पार कर गई. प्रदेश में एक्टिव केस 1023 हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है.
रविवार को मिले 168 केस, गुरुग्राम से 97
रविवार को प्रदेश में 168 केस मिले हैं. जिसमें गुरुग्राम से 97, फरीदाबाद से 28, भिवानी से 20, हिसार से 9, अंबाला व कुरुक्षेत्र से 4-4, करनाल व नारनौल से 2-2, पलवल व पानीपत से 1-1 नया केस मिला है. प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2091 हो गई है. इसमें से 1048 ठीक हो कर घर जा चुके हैं. कोरोना संक्रमित 20 लोगों की मौत हो चुकी है.
गुरुग्राम बना कोरोना केंद्र
साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. यहां रविवार 97 नए केस मिले हैं. इससे पहले शनिवार को 157, शुक्रवार को 115, गुरुवार को 68 नए मामले मिले थे. दिल्ली से लगे गुरुग्राम में अब कुल संक्रमितों की संख्या 774 पहुंच गई है. इसमें से 284 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. जबकि एक्टिव केस 487 हैं.
रविवार को 77 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हुए
राज्य में कोरोना केस बढ़ रहे हैं लेकिन राहत की बात ये है कि कोरोना पॉजिटिव तेजी से रिकवर भी हो रहे हैं. रविवार को 77 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली. इसमें गुरुग्राम के 60, फरीदाबाद के 15 और सोनीपत के 2 मरीज ठीक हुए हैं.
प्रदेश में खुल सकते हैं धार्मिक स्थल
हरियाणा सरकार की तरफ से भी प्रदेश में लॉकडाउन 5.0 को लेकर कई अहम ढील दी जा सकती हैं. हरियाणा सरकार प्रदेश में धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट, होटल खोलने पर फैसला 8 जून से लागू किया जा सकता है. हरियाणा सरकार की तरफ से सशर्त कई अनुमति दी जा सकती हैं. ऐसे में करीब कई महीनों से बंद थिएटर, सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल समेत अन्य पर समीक्षा के बाद सरकार अनुमति दे सकती है.
बीजेपी विधायक के फैमली के कई लोग कोरोना पॉजिटिव
बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ के कई परिजनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. हालांकि खुद विधायक और उनकी बेटी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सीएमओ डॉक्टर जितेन्द्र कादियान ने बताया कि विधायक घनश्याम सर्राफ के पीए सत्यनारायण पॉजिटिव मिलने पर विधायक, उनके परिजन और उनके मकान पर काम करने वाले 21 लोगों के 29 मई को सैंपल लिए थे. इनमें 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, जिसमें खुद विधायक की रिपोर्ट नेगेटिव है.
ये भी पढ़ें- भिवानी: बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ के परिवार के कई सदस्य कोरोना पॉजिटिव