चंडीगढ़: प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है. बुधवार को 76 नए कोरोना केस मिले हैं. हरियाणा में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1381 हो गई हो गई है. जिसमें से 838 मरीज ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस 525 हो गए हैं. कोरोना संक्रमित 18 लोगों को मौत हो चुकी है.
दिल्ली से लगे जिलों में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले कहा रहा है. बुधवार को फरीदाबाद से 25, गुरुग्राम से 20, सोनीपत से 11 और झज्जर से 4 मामले आए हैं. ये चारो जिले दिल्ली से लगे हैं.
इसके अलावा पलवल से 8, रोहतक व नारनौल से 3-3, सिरसा और करनाल से 1-1 मामला सामने आया है. वहीं, अगर ठीक होने वालों की बात करें तो बुधवार को 14 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली. इसमें गुरुग्राम के 10, रेवाड़ी के 3 और पंचकूला के 1 मरीज है.
हरियाणा में मरीजों का आंकड़ा 1381 पहुंचा
राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1381 हो गई है. इसमें अमेरिका से लौटे 21 कोरोना संक्रमित शामिल हैं. इसके अलावा गुरुग्राम में 337, फरीदाबाद में 258, सोनीपत में 174, झज्जर में 97, नूंह में 66, अंबाला में 47, पलवल में 51, पानीपत में 59, पंचकूला में 25, जींद में 27, करनाल में 37, रोहतक में 19, नारनौल में 36, रेवाड़ी में 18, भिवानी में 11,सिरसा में 11, फतेहाबाद में 9, यमुनानगर में 8, हिसार में 22, कुरुक्षेत्र में 21, भिवानी में 11, कैथल में 6, चरखी-दादरी में 7 संक्रमित मरीज हैं.
838 मरीज ठीक हुए
राज्य में अब कुल 828 मरीज ठीक हो गए हैं. इनमें गुरुग्राम में 193, फरीदाबाद में 120, सोनीपत में 124, झज्जर में 90, नूंह में 65, अंबाला में 40, पलवल 39, पानीपत में 33, पंचकूला में 25, जींद में 18, करनाल में 16, यमुनानगर में 8, सिरसा में 9, रोहतक में 11, नारनौल में 6, भिवानी में 6, कुरुक्षेत्र व हिसार में 3-3, कैथल व रेवाड़ी में 4, फतेहाबाद में 6, चरखी दादरी में 1 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है. ठीक होने वालों में 14 इटली के नागरिक भी शामिल हैं. प्रदेश का रिकवरी दर 60.68 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें- टिड्डी दल के खतरे को भांपते हुए सिरसा जिला प्रशासन अलर्ट