चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. हरियाणा में पांच हफ्ते काफी राहत वाले रहे हैं. प्रदेश में एक दिन में मिलने वाले मामलों की संख्या (Haryana Total Covid Case) भी दहाई के आंकड़ों में आ चुकी है. कई जिले तो अब कोरोना से मुक्त (haryana corona free district) होने की राह पर हैं.
हरियाणा में एक्टिव केस (Haryana Corona Active Case) की बात करें, तो प्रदेश में जहां तीन महीने पहले दस से बारह हजार एक्टिव मरीज हुआ करते थे. वहीं अब राज्य में केवल 703 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं. हरियाणा में अब केवल एक ही जिला ऐसा है जहां 100 से ज्यादा एक्टिव केस हैं. ये जिला हिसार है जहां 105 एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें: इस टेक्नोलॉजी के सहारे कोरोना की तीसरी लहर से निपटेगा फरीदाबाद प्रशासन
हरियाणा का नूंह जिला जहां कोरोना मुक्त हो चुका है. नूंह में पिछले चार दिन में कोई नया केस नहीं मिला औरन ही नूंह में अब कोई एक्टिव केस हैं. वहीं कई और जिले ऐसे हैं जो जल्द ही कोरोना मुक्त हो सकते हैं. राज्य में अब 12 जिले ऐसे हैं जहां एक्टिव केस की कुल संख्या 20 से भी कम है.
ये भी पढ़ें: तीन राज्यों में आज से खुले स्कूल, जानें हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने क्या कहा?
इनमें चरखी दादरी जिले में सबसे कम 6 एक्टिव केस हैं, महेंद्रगढ़ में 7, पलवल में 5, सोनीपत में 11, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र, अंबाला में 13-13, फरीदाबाद में 14, यमुनानगर में 15, जींद, कैथल में 17-17, और पंचकूला में 18 एक्टिव केस ही बचे हैं. हरियाणा में अब तक 7 लाख 69 हजार 956 मरीज मिले हैं जिनमें से 7 लाख 59 हजार 614 मरीज ठीक हो चुके हैं.