चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन 4.0 में कई तरह की छूट दी हैं. लेकिन प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को 36 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. हालांकि प्रदेश में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. मंगलवार को 29 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है.
सबसे ज्यादा 13 मरीज फरीदाबाद से मिले हैं. इसके अलावा गुरुग्राम से 9, सोनीपत, पानीपत, महेंद्रगढ़, हिसार और चरखी दादरी से 2-2, पलवल, जींद करनाल और रोहतक से 1-1 मरीज मिला है.
29 कोरोना के मरीज हुए ठीक
प्रदेश में मंगलवार को 29 मरीज ठीक हुए हैं. फरीदाबाद में 9, सोनीपत और झज्जर में 7-7, सिरसा में 2, पानीपत, पंचकूला, भिवानी और कैथल में 1-1 ठीक हुआ है.
एक्टिव केस 323
हरियाणा में कुल संक्रमितों की संख्या 964 पहुंच गई है. इसमें से 627 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं. 323 एक्टिव केस हैं. जिनका इलाज चल रहा है. कोरोना से संक्रमित 14 लोगों की मौत हो चुकी है.
रिकवरी रेट 65.04 फीसदी
प्रदेश में जिस तेजी से कोरोना के केस बढ़े हैं. उससे ज्यादा तेजी से मरीज ठीक भी हुए हैं. हरियाणा में देश की सबसे अच्छी रेट से मरीज रिकवर हो रहे हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 65.04 प्रतिशत पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 107 विदेशी तब्लीगी जमातियों को भेजा गया जेल