चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना (Haryana Corona Update) एक बार फिर पैर पसारने लगा है. प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या धीरी-धीरे बढ़ने लगी है. बुधवार 17 अगस्त को प्रदेशभर से 725 नये मरीज सामने आए हैं. एक दिन में सामने आने वाली ये संख्या पिछले 10 महीने में सबसे ज्यादा है. इसके साथ ही हरियाणा में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 3685 हो गई है. लगातार बढ़ रहे कोरोना केस की वजह से एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.
बुधवार को सबसे डराने वाली बात ये रही कि प्रदेश में 5 मरीजों की मौत कोरोना के चलते हुई है. इनमें सबसे ज्यादा 3 मौत सिरसा में, एक गुरुग्राम में और एक मरीज ने फतेहाबाद में दम तोड़ा. मई महीने तक हरियाणा के कई जिले कोरोना मुक्त हो गये थे. 10 से ज्यादा जिलों में रोजाना पॉजिटिव केस नहीं आ रहे थे. लेकिन बुधवार को चरखी दादरी को छोड़कर हरियाणा के सभी जिलों से कोरोना के नये मिले हैं.
बुधवार को सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज साइबर सिटी गुरुग्राम (New Corona Cases In Gurugram) से मिले. गुरुग्राम में बुधवार को 368 पॉजिटिव केस मिले. इसके अलावा 105 फरीदाबाद से और 60 पॉजिटिव केस पंचकूला से मिले हैं. छोटे जिले पंचकूला से एक दिन में 60 पॉजिटिव केस मिलना एक बड़ा आंकड़ा है. हरियाणा में गुरुग्राम और फरीदाबाद कोरोना हॉटस्पॉट बने हुए हैं. सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज इन्हीं दो जिलों से सामने आ रहे हैं.
हरियाणा में अभी तक 10 हजार 660 लोग कोरोना की वजह से दम तोड़ चुके हैं. इसके अलावा हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) भी पहले के मुकाबले कम हुआ है. फिलहाल हरियाणा का रिकवरी रेट 98.62 है जो कि जुलाई में 98.68 था. हरियाणा में कोरोना वैक्सीन की कुल 4 करोड़ 49 लाख 82 हजार 938 डोज लग चुकी है. बुधवार को 781 लोगों ने पहली डोज लगवाई वहीं 4424 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई.