चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस ने एक बार फिर प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकांट पर एक अखबार की कटिंग लगाते हुए लिखा कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार बार-बार प्रदेश के किसानों के साथ छलावा करने का काम कर रही है.
बता दें कि हरियाणा कांग्रेस द्वारा जो अखबार की कटिंग लगाई गई है. उसमें हिसार के किसानों ने हैफेड खरीद एजेंसी पर चने की चुलाई में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है. किसानों का कहना है कि हैफेड खरीद एजेंसी में तुलवाये गए चने के कट्टे को जब दूसरी जगह तुलवाया गया तो 50 किलो के कट्टे में 54 किलो चना पाया गया.
-
हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार का प्रदेश के किसानों के साथ बार-बार ऐसा छलावा क्यों? @cmohry pic.twitter.com/s3zKlDOEfE
— Haryana Congress (@INCHaryana) June 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार का प्रदेश के किसानों के साथ बार-बार ऐसा छलावा क्यों? @cmohry pic.twitter.com/s3zKlDOEfE
— Haryana Congress (@INCHaryana) June 4, 2020हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार का प्रदेश के किसानों के साथ बार-बार ऐसा छलावा क्यों? @cmohry pic.twitter.com/s3zKlDOEfE
— Haryana Congress (@INCHaryana) June 4, 2020
किसानों ने चना तुलाई में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हिसार की नई अनाज मंडी स्थित सरकारी खरीद एजेंसी हैफेड के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था. वहीं हंगामा करने के बाद किसानों ने इसकी शिकायत पुलिस को भी दी थी. जिसके बाद मार्केट कमेटी के चेयरमैन महावीर जांगड़ा मौके पर पहुंचे थे. बता दें कि ये पूरा मामला बुधवार शाम का है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में जुलाई से खुलेंगे स्कूल, तीन फेज में शुरू की जाएंगी कक्षाएं- शिक्षा मंत्री