चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस के विधायक दल का नेता कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी तय करेंगी. बैठक के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जानकारी दी कि एक दो दिन में सोनिया गांधी हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के नेता का ऐलान कर देंगी.
पहले कमान मिलती तो कुछ और होते नतीजे- हुड्डा
इस दौरान सरकार ना बना पाने का भूपेंद्र सिंह हुड्डा दर्द छलक आया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस चुनाव में 15 से 31 पर पहुंची है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर उन्हें पहले कामान सौंपी जाती तो नतीजे कुछ और ही होते.
धान का एक-एक दाना सरकार को खरीदना होगा- हुड्डा
पूर्व सीएम हुड्डा ने जानकारी दी है कि कांग्रेस बेरोजगारी और अन्य मुद्दों सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. वहीं उन्होंने कहा कि धान की खरीद की जाए इसको लेकर कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि मैंने सभी विधायकों ने कहा है कि मंडियों में धान की खरीद की जाए इसको लेकर वो सरकार पर दबाव बनाए. उन्होंने कहा कि धान का एक-एक दाना सरकार को खरीदना चाहिए.
सरकार घोषणा पत्र में किए वादे पूरा करें
हुड्डा ने अपना बयान दोहराते हुए गठबंधन पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि वोट किसी की, सपोर्ट किसी को. उन्होंने कहा कि फिर भी सरकार बनी है और मेरी शुभकामनाए हैं कि ये स्थाई सरकार बने और जो वादे किए हैं उसे पूरा करें. उन्होंने कहा कि सरकार 2014 की तरह ना करें जैसे 2014 का घोषणा पत्र कागज के टुकड़े की तरह हो गया.
आपको बता दें कि शुक्रवार को चंडीगढ़ में आयोजित कांग्रेस की समीक्षा बैठक के दौरान सभी विधायकों ने सोनिया गांधी को इसके लिए अधिकृत किया है.
ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा को मिल सकती है नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी, आलाकमान लगाएगा मुहर