ETV Bharat / city

गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे हरियाणा CM मनोहर लाल - Bhupendra Patel latest news

गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) के शपथ ग्रहण समारोह में आज हरियाणा के सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal) भी शामिल होंगे. शपथ ग्रहण समारोह आज गांधीनगर में दोपहर करीब 2.20 बजे होना है.

Haryana CM Manohar Lal to attend Gujarat CM Bhupendra Patel swearing-in ceremony today
गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे हरियाणा CM मनोहर लाल
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 8:55 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) आज गुजरात जाएंगे. जहां वो गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर करीब 2.20 मिनट पर गांधीनगर में होना है. इससे पहले बीजेपी आलाकमान ने गुजरात में नेतृत्व परिवर्तन करने का फैसला लिया. इस समारोह में सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal) आज शिरकत करेंगे.

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर से अपने फैसले से सबको चौंका दिया. भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) गुजरात के अगले सीएम होंगे. इनके नाम का अंदाजा किसी को नहीं था. यहां तक कि पार्टी के अधिकांश विधायकों को भी पता नहीं चल सका कि उनका नाम सीएम की रेस में है. भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) बड़े पाटीदार नेता माने जाते हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच वो दादा के नाम से फेमस हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) के शपथ ग्रहण समारोह में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal), मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे.

अगले साल गुजरात में होना है विधानसभा चुनाव: गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव अगले साल दिसंबर में होने हैं. कोरोना वायरस महामारी के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों में पद छोड़ने वाले विजय रूपाणी चौथे मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने दिसंबर 2017 में दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. रूपाणी पहली बार सात अगस्त, 2016 को मुख्यमंत्री बने थे. उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद यह पद संभाला था. उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद दूसरी बार राज्य की बागडोर संभाली थी.

ये भी पढ़ें- बर्थडे पार्टी में जा रही MBBS छात्रा की हादसे में मौत, दोस्तों पर लगा हत्या करने का आरोप

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) आज गुजरात जाएंगे. जहां वो गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर करीब 2.20 मिनट पर गांधीनगर में होना है. इससे पहले बीजेपी आलाकमान ने गुजरात में नेतृत्व परिवर्तन करने का फैसला लिया. इस समारोह में सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal) आज शिरकत करेंगे.

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर से अपने फैसले से सबको चौंका दिया. भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) गुजरात के अगले सीएम होंगे. इनके नाम का अंदाजा किसी को नहीं था. यहां तक कि पार्टी के अधिकांश विधायकों को भी पता नहीं चल सका कि उनका नाम सीएम की रेस में है. भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) बड़े पाटीदार नेता माने जाते हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच वो दादा के नाम से फेमस हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) के शपथ ग्रहण समारोह में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal), मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे.

अगले साल गुजरात में होना है विधानसभा चुनाव: गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव अगले साल दिसंबर में होने हैं. कोरोना वायरस महामारी के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों में पद छोड़ने वाले विजय रूपाणी चौथे मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने दिसंबर 2017 में दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. रूपाणी पहली बार सात अगस्त, 2016 को मुख्यमंत्री बने थे. उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद यह पद संभाला था. उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद दूसरी बार राज्य की बागडोर संभाली थी.

ये भी पढ़ें- बर्थडे पार्टी में जा रही MBBS छात्रा की हादसे में मौत, दोस्तों पर लगा हत्या करने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.