ETV Bharat / city

Samarpan Portal Haryana: सीएम मनोहर लाल ने रिटायर होने वाले पुलिसकर्मियों से की समाजसेवा की अपील - haryana news in hindi

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2024 में रिटायर होने जा रहे पुलिसकर्मियों से समाज सेवा से जुड़ने के लिए समर्पण पोर्टल (Samarpan Portal Haryana) पर रजिस्ट्रेशन करने का आहवान किया है. बुधवार को मुख्यमंत्री ने ऐसे पुलिसकर्मियों के साथ बातचीत की और उनसे समाज सेवा में भागीदार बनने की अपील की.

Samarpan Portal Haryana
Samarpan Portal Haryana
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 10:25 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 31 अक्टूबर 2024 तक रिटायर होने वाले पुलिसकर्मियों से समर्पण पोर्टल (Samarpan Portal Haryana) पर जुड़कर निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करने का आह्वान किया है. मुख्यमंत्री ने बुधवार को चंडीगढ़ निवास स्थान से ऑडियो माध्यम से प्रदेशभर के 408 पुलिसकर्मियों से संवाद किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भी दिल खोलकर मुख्यमंत्री से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि वे रिटायरमेंट के बाद समर्पण पोर्टल से जुड़कर समाज सेवा के महान कार्य में अपना योगदान देंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिसकर्मी बेहद संवेदनशील कार्य करते हैं. उन्हें कभी अपराधियों का सामना करना पड़ता है तो कभी दुर्घटना के दौरान लोगों की सेवा, सहायता आदि का कार्य करना पड़ता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो पुलिसकर्मी 31 अक्टूबर 2024 तक रिटायर हो रहे हैं, उनके मन में जरुर यह भाव आता होगा कि रिटायर होने के बाद वे क्या कार्य करेंगे. हरियाणा सरकार ने ऐसे लोगों के लिए समर्पण पोर्टल बनाया है. इससे जुड़कर कोई भी व्यक्ति समाज सेवा के यज्ञ में अपनी आहुति दे सकता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी पुलिसकर्मी इस ऑडियो माध्यम से संवाद कर रहे हैं, वे रिटायर होने के बाद इस पोर्टल से जरूर जुड़ें. उन्होंने आह्वान किया कि ये पुलिसकर्मी दूसरों तक भी इस संदेश को पहुंचाएं और अपने साथी पुलिसकर्मियों को इस पोर्टल से जोड़ें. 2024 तक रिटायर होने वाले पुलिसकर्मी अभी से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वे इस पोर्टल पर दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी रिटायरमेंट की तारीख डाल सकते हैं ताकि संबंधित विभाग उनसे इस समय अवधि के बाद संपर्क कर सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के हर वर्ग का समर्पण पोर्टल पर योगदान मिल रहा है. हर दिन लोग सेवा भाव से इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं. अभी तक पोर्टल पर 4 हजार 600 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कर लिया है.

समर्पण पोर्टल क्या है- समर्पण हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किया गया स्वैच्छिक कार्यक्रम (अवैतनिक) है. यह प्रदेश के उन लोगों को एक मंच प्रदान करता है, जो दूसरों की सेवा करना चाहते हैं. समर्पण पोर्टल के जरिए लोग हरियाणा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के जरिये लोगों की सेवा करने की मुहिम से जुड़ सकते हैं. अपने नाम के अनुरूप 'समर्पण' एक ऐसा मंच प्रदान करता है, जिसके माध्यम से हरियाणा में समाज के उत्थान के इच्छुक व्यक्ति समाज सेवा के लिए अपना समय दे सकता है. इस स्वैच्छिक सेवा का सर्वाधिक महत्वपूर्ण पहलू यह है कि यह व्यक्ति आधारित है. इसका संदेश है- बदलाव लाएं और संतुष्टि महसूस करें.

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 31 अक्टूबर 2024 तक रिटायर होने वाले पुलिसकर्मियों से समर्पण पोर्टल (Samarpan Portal Haryana) पर जुड़कर निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करने का आह्वान किया है. मुख्यमंत्री ने बुधवार को चंडीगढ़ निवास स्थान से ऑडियो माध्यम से प्रदेशभर के 408 पुलिसकर्मियों से संवाद किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भी दिल खोलकर मुख्यमंत्री से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि वे रिटायरमेंट के बाद समर्पण पोर्टल से जुड़कर समाज सेवा के महान कार्य में अपना योगदान देंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिसकर्मी बेहद संवेदनशील कार्य करते हैं. उन्हें कभी अपराधियों का सामना करना पड़ता है तो कभी दुर्घटना के दौरान लोगों की सेवा, सहायता आदि का कार्य करना पड़ता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो पुलिसकर्मी 31 अक्टूबर 2024 तक रिटायर हो रहे हैं, उनके मन में जरुर यह भाव आता होगा कि रिटायर होने के बाद वे क्या कार्य करेंगे. हरियाणा सरकार ने ऐसे लोगों के लिए समर्पण पोर्टल बनाया है. इससे जुड़कर कोई भी व्यक्ति समाज सेवा के यज्ञ में अपनी आहुति दे सकता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी पुलिसकर्मी इस ऑडियो माध्यम से संवाद कर रहे हैं, वे रिटायर होने के बाद इस पोर्टल से जरूर जुड़ें. उन्होंने आह्वान किया कि ये पुलिसकर्मी दूसरों तक भी इस संदेश को पहुंचाएं और अपने साथी पुलिसकर्मियों को इस पोर्टल से जोड़ें. 2024 तक रिटायर होने वाले पुलिसकर्मी अभी से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वे इस पोर्टल पर दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी रिटायरमेंट की तारीख डाल सकते हैं ताकि संबंधित विभाग उनसे इस समय अवधि के बाद संपर्क कर सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के हर वर्ग का समर्पण पोर्टल पर योगदान मिल रहा है. हर दिन लोग सेवा भाव से इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं. अभी तक पोर्टल पर 4 हजार 600 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कर लिया है.

समर्पण पोर्टल क्या है- समर्पण हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किया गया स्वैच्छिक कार्यक्रम (अवैतनिक) है. यह प्रदेश के उन लोगों को एक मंच प्रदान करता है, जो दूसरों की सेवा करना चाहते हैं. समर्पण पोर्टल के जरिए लोग हरियाणा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के जरिये लोगों की सेवा करने की मुहिम से जुड़ सकते हैं. अपने नाम के अनुरूप 'समर्पण' एक ऐसा मंच प्रदान करता है, जिसके माध्यम से हरियाणा में समाज के उत्थान के इच्छुक व्यक्ति समाज सेवा के लिए अपना समय दे सकता है. इस स्वैच्छिक सेवा का सर्वाधिक महत्वपूर्ण पहलू यह है कि यह व्यक्ति आधारित है. इसका संदेश है- बदलाव लाएं और संतुष्टि महसूस करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.