ETV Bharat / city

हरियाणा बुनियाद परीक्षा लेवल 2 का शेड्यूल जारी, 25 और 26 अगस्त को होगा एग्जाम - हरियाणा बुनियाद परीक्षा की तारीख

हरियाणा बुनियाद परीक्षा लेवल 2 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. प्रदेश के सभी जिलों में 25 और 26 अगस्त को ये एग्जाम होगा. शिक्षा विभाग ने शामिल होने वाले छात्रों के लिए गाइडलाइन भी जारी की है. हर जिले में दो से तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

haryana buniyaad exam date
haryana buniyaad exam date
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 6:39 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में बुनियाद योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए सहायक निदेशक कुलदीप मेहता ने बताया कि बुनियाद परीक्षा 25 और 26 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित की जाएगी. हर जिले में छात्रों की सुविधा को देखते हुए 2 से 3 परीक्षा केंद्र (Buniyaad Center in Haryana) बनाए गए हैं. परीक्षा को लेकर विभाग की ओर से कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. प्रदेश में कुल 48 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं वहां पर परीक्षा के दिन दूसरे छात्रों का अवकाश रहेगा.

सहायक निदेशक ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी जिलों के डीएसएस (जिला विज्ञान विशेषज्ञ)और डीएमएस (जिला गणित विशेषज्ञ) को नोडल अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है. सभी परीक्षार्थियों को लेवल 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड अथवा आधार कार्ड साथ लेकर आने के निर्देश दिए गए हैं. विभाग की ओर से परीक्षा का समय दोपहर 12 से 2 बजे तक का रखा गया है. सभी छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले आना है जबकि परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट बाद किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की शिक्षा की बुनियाद को मजबूत करने व किशोर वैज्ञानिकों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग हरियाणा ने बुनियाद स्कीम चलाई (Buniyaad Scheme in Haryana) है. इसके तहत चुने गए स्कूली बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से फ्री कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे कि ये बच्चे भविष्य में बेहतर बन सकें. इस योजना के प्रथम चरण के लिए एक जुलाई से 28 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन हुआ था.

प्रदेश भर में 51 बुनियाद केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें चार भिवानी जिले में हैं. हरियाणा में बुनियाद योजना के प्रथम चरण में प्रदेश के सभी 22 जिलों से तीन हजार बच्चों को चुना जाएगा, जो इन 51 बुनियाद केंद्रों के माध्यम से NTSE (National Talent Search Examination), किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना और अन्य टेलेंट सर्च प्रतियोगिताओं की कोचिंग (Directorate of Education) लेंगे. बुनियाद योजना के माध्यम से 9वीं कक्षा के छात्रों को ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएगी.

बुनियाद योजना के तहत प्रदेश भर के तीन हजार छात्र छात्राओं को प्रथम चरण और 6 हजार छात्र छात्राओं को द्वितीय चरण में ऑनलाइन कोचिंग बुनियाद सेंटरों के माध्यम से दी जाएगी. सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए टैबलेट के माध्यम से ये छात्र ट्रेनिंगलेंगे. हरियाणा में सरकारी स्कूल के छात्रों को अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निजी कोचिंग संस्थानों में मोटी फीस नहीं देनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बुनियाद योजना: 9वीं कक्षा से छात्रों को करवायी जायेगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

चंडीगढ़: हरियाणा में बुनियाद योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए सहायक निदेशक कुलदीप मेहता ने बताया कि बुनियाद परीक्षा 25 और 26 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित की जाएगी. हर जिले में छात्रों की सुविधा को देखते हुए 2 से 3 परीक्षा केंद्र (Buniyaad Center in Haryana) बनाए गए हैं. परीक्षा को लेकर विभाग की ओर से कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. प्रदेश में कुल 48 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं वहां पर परीक्षा के दिन दूसरे छात्रों का अवकाश रहेगा.

सहायक निदेशक ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी जिलों के डीएसएस (जिला विज्ञान विशेषज्ञ)और डीएमएस (जिला गणित विशेषज्ञ) को नोडल अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है. सभी परीक्षार्थियों को लेवल 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड अथवा आधार कार्ड साथ लेकर आने के निर्देश दिए गए हैं. विभाग की ओर से परीक्षा का समय दोपहर 12 से 2 बजे तक का रखा गया है. सभी छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले आना है जबकि परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट बाद किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की शिक्षा की बुनियाद को मजबूत करने व किशोर वैज्ञानिकों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग हरियाणा ने बुनियाद स्कीम चलाई (Buniyaad Scheme in Haryana) है. इसके तहत चुने गए स्कूली बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से फ्री कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे कि ये बच्चे भविष्य में बेहतर बन सकें. इस योजना के प्रथम चरण के लिए एक जुलाई से 28 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन हुआ था.

प्रदेश भर में 51 बुनियाद केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें चार भिवानी जिले में हैं. हरियाणा में बुनियाद योजना के प्रथम चरण में प्रदेश के सभी 22 जिलों से तीन हजार बच्चों को चुना जाएगा, जो इन 51 बुनियाद केंद्रों के माध्यम से NTSE (National Talent Search Examination), किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना और अन्य टेलेंट सर्च प्रतियोगिताओं की कोचिंग (Directorate of Education) लेंगे. बुनियाद योजना के माध्यम से 9वीं कक्षा के छात्रों को ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएगी.

बुनियाद योजना के तहत प्रदेश भर के तीन हजार छात्र छात्राओं को प्रथम चरण और 6 हजार छात्र छात्राओं को द्वितीय चरण में ऑनलाइन कोचिंग बुनियाद सेंटरों के माध्यम से दी जाएगी. सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए टैबलेट के माध्यम से ये छात्र ट्रेनिंगलेंगे. हरियाणा में सरकारी स्कूल के छात्रों को अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निजी कोचिंग संस्थानों में मोटी फीस नहीं देनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बुनियाद योजना: 9वीं कक्षा से छात्रों को करवायी जायेगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.