चंडीगढ़: सुप्रीम कोर्ट में राफेल पर पुनर्विचार याचिका खारिज होने के बाद भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. हरियाणा में बीजेपी शनिवार को हर जिला मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने इसकी जानकारी दी हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी तमाम जिला मुख्यालयों पर राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन करेगी और मांग करेगी कि राहुल गांधी माफी मांगे. बता दें, राहुल ने मोदी सरकार पर राफेल डील में घोटाले का आरोप लगाया था. सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले में फैसला सुनाते हुए जांच की याचिका खारिज कर दी है.
बीजेपी प्रदेश में कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन करेगी- बराला
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि कहा कि राहुल गांधी ने राफेल मामले में देश को कोर्ट को और लोकसभा को गुमराह करने का काम किया, पीएम पर अशोभनीय टिप्पणियां की, फ्रांस के राष्ट्रपति का नाम लेकर भी देश को गुमराह करने का काम किया.
सुभाष बराला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पुनर्विचार याचिका को खारिज करते हुए राहुल गांधी को माफी मांगने के लिए जो निर्देश दिए हैं ये बड़ा फैसला है और इस फैसले के बाद कांग्रेस ओर राहुल गांधी ने अपनी क्रेडिबिलिटी खो दी है. बराला ने कहा बीजेपी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.
राफेल डील की जांच के लिए दाखिल रिव्यू पिटिशन खारिज
याद रहे कि राफेल डील की जांच के लिए दाखिल रिव्यू पिटिशन को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. मोदी सरकार को बड़ी राहत देते हुए मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई वाली बेंच ने केंद्र सरकरा को क्लीन चिट दी. संविधान पीठ ने कहा कि मामले की अलग से जांच करने की कोई आवश्यकता नहीं है.
ये भी पढ़ें- पिछली सरकारों ने दक्षिणी हरियाणा के साथ भेदभाव किया, बीजेपी ने दी पहचान- ओपी यादव