दिल्ली: बुधवार को हुई दिल्ली के हरियाणा भवन में हुई बैठक (Haryana BJP meeting in Delhi) में पंचायतीराज चुनाव को लेकर बनाए गए जिला प्रभारियों की कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट मंथन किया गया. अंतिम निर्णय चुनाव समिति पर छोड़ दिया गया है. बैठक में सबसे पहले जिन मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और अन्य पार्टी पदाधिकारियों को जिला प्रभारी के रूप में रायशुमारी की जिम्मेदारी दी गई थी, उनसे एक-एक करके रिपोर्ट ली गई और उनसे पूछा गया कि कार्यकर्ताओं के मन में क्या है. सभी ने लिखित में तैयार की गई रिपोर्ट मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ को सौंपी.
बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने बताया कि जिन वरिष्ठ नेताओं को जिला प्रभारियों के रूप में नियुक्त कर काम दिया गया था उन सभी से रिपोर्ट मिल गई है. इन रिपोर्ट पर ही इस बैठक में चर्चा की गई. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रभारियों को यह काम दिया गया था कि वे कार्यकर्ताओं के बीच जाएं और उनसे पूछे कि सिंबल पर चुनाव लड़ने को लेकर उनके मन में क्या है. इसके अलावा जिन-जिन कार्यकर्ताओं के मन में चुनाव लड़ने की इच्छा है, उनके नाम भी प्रभारियों के द्वारा मांगे गये थे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनावों की तारीख चुनाव आयोग द्वारा घोषित कर दी जाएगी, उसके दो-चार दिन बाद ही चुनाव समिति की बैठक बुलाकर इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा कि पंचायतीराज चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ा जाना चाहिए या नहीं. जेजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने पर हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, पंचायती राज चुनाव मिलकर लड़ने पर फैसला भी चुनाव समिति ही करती है और चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद यह भी स्पष्ट हो जायेगा.
प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रभारी नियुक्त किये जाने के बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने सिरसा, विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने फतेहाबाद, जेपी दलाल ने हिसार, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने जिला भिवानी, प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा ने जिला दादरी, चेयरमैन अरविंद यादव ने महेंद्रगढ़ तथा मंत्री ओम प्रकाश यादव ने रेवाड़ी, मंत्री बनवारी लाल ने गुरुग्राम, पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने मेवात, पूर्व सांसद सुधा यादव ने पलवल, वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जाकिर हुसैन ने फरीदाबाद, प्रदेश महामंत्री एवं विधायक मोहन लाल कौशिक ने झज्जर, सांसद धर्मबीर सिंह ने रोहतक, महामंत्री वेदपाल एडवोकेट ने सोनीपत, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने पानीपत, राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने करनाल, कर्णदेव कंबोज ने कुरुक्षेत्र, महामंत्री पवन सैनी ने कैथल, मंत्री संदीप सिंह ने अम्बाला, सांसद नायब सैनी ने पंचकूला, मंत्री कमलेश ढांडा ने जींद और प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने यमुनानगर में मंडल स्तर, जिला स्तर, जिले में रहने वाले विधायकों व सांसदों से भी रायसुमारी की गई थी.
सभी प्रभारी दिल्ली के हरियाणा भवन में हुई बैठक में उपस्थित रहे और अपनी रिपोर्टों पर चर्चा करने के बाद सभी ने मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष के सामने यह सुझाव भी रखा कि सिंबल पर चुनाव लड़ने का फैसला चुनाव की घोषणा के बाद ही किया जाना चाहिए. सभी प्रभारियों की बात सुनने के बाद बैठक में भी यह निर्णय लिया गया कि सिंबल पर चुनाव लड़ने का फैसला चुनाव समिति पर छोड़ दिया जाना चाहिए और चुनाव की घोषणा के बाद ही इस पर निर्णय लिया जाना चाहिए.