ETV Bharat / city

हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18 IAS के तबादले, टीवीएन प्रसाद बने नए गृह सचिव - हरियाणा कला एवं संस्कृति विभाग

हरियाणा सरकार ने बुधवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (administrative reshuffle in haryana) किया है. हरियाणा सरकार की ओर से 18 IAS के तबादले किए गए हैं. जानिए किस अधिकारी को किस विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

administrative reshuffle in haryana
हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल.
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 3:02 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. इस संबंध में बुधवार को हरियाणा सरकार की ओर से 18 IAS के तबादले के आदेश (administrative reshuffle in haryana) जारी कर दिए गए हैं. टीवीएन प्रसाद बने हरियाणा के नए गृह सचिव (Haryana new home secretary TVN Prasad) नियुक्त किए गए हैं. आईएएस अधिकारी अंकुर गुप्ता को पीडब्ल्यूडी और नागरिक उड्डयन विभाग का जिम्मा सौंपा गया है. अनुराग रस्तोगी को हरियाणा का वित्त सचिव बनाया गया. आनंद मोहन शरण उद्योग और हरियाणा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में ACS लगाया गया है.

विनीत गर्ग को वन विभाग में का प्रभार दिया है. अनिल मलिक को हाउसिंग फॉर ऑल और पंचायत विभाग विभाग का प्रभार दिया गया है. जी अनुपमा को स्वास्थ्य विभाग और ट्रेड फेयर दिल्ली का प्रभार मिला है. अपूर्व कुमार सिंह को पब्लिक हेल्थ और जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

administrative reshuffle in haryana
हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल.

अरुण कुमार गुप्ता को शहरी स्थानीय निकाय विभाग और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. विजेंद्र कुमार को हायर एजुकेशन और तकनीकी शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेट्री नियुक्त किया गया है. डी सुरेश को हरियाणा कला एवं संस्कृति विभाग (Haryana Art and Culture Department) और मत्स्य पालन विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. राजीव रंजन को सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग और शेड्यूल कास्ट वेलफेयर विभाग का आयुक्त और सचिव नियुक्त गया है.

administrative reshuffle in haryana
हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल.
पंकज अग्रवाल को पशुपालन विभाग में आयुक्त और सचिव का मेला चार्ज जिम्मा दिया है. विनय सिंह भैया को मेडिकल एजुकेशन में आयुक्त एवं सचिव का प्रभार दिया गया है. अमित कुमार को हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग का आयुक्त एवं सचिव का पद मिला है. विकास यादव को हरियाणा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. विनय सिंह को सैनिक कल्याण बोर्ड और होम डिपार्टमेंट 1 काम महानिदेशक नियुक्त किया गया है.
administrative reshuffle in haryana
हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल.
administrative reshuffle in haryana
हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 आईपीएस और 46 एचपीएस का ट्रांसफर

चंडीगढ़: हरियाणा में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. इस संबंध में बुधवार को हरियाणा सरकार की ओर से 18 IAS के तबादले के आदेश (administrative reshuffle in haryana) जारी कर दिए गए हैं. टीवीएन प्रसाद बने हरियाणा के नए गृह सचिव (Haryana new home secretary TVN Prasad) नियुक्त किए गए हैं. आईएएस अधिकारी अंकुर गुप्ता को पीडब्ल्यूडी और नागरिक उड्डयन विभाग का जिम्मा सौंपा गया है. अनुराग रस्तोगी को हरियाणा का वित्त सचिव बनाया गया. आनंद मोहन शरण उद्योग और हरियाणा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में ACS लगाया गया है.

विनीत गर्ग को वन विभाग में का प्रभार दिया है. अनिल मलिक को हाउसिंग फॉर ऑल और पंचायत विभाग विभाग का प्रभार दिया गया है. जी अनुपमा को स्वास्थ्य विभाग और ट्रेड फेयर दिल्ली का प्रभार मिला है. अपूर्व कुमार सिंह को पब्लिक हेल्थ और जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

administrative reshuffle in haryana
हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल.

अरुण कुमार गुप्ता को शहरी स्थानीय निकाय विभाग और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. विजेंद्र कुमार को हायर एजुकेशन और तकनीकी शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेट्री नियुक्त किया गया है. डी सुरेश को हरियाणा कला एवं संस्कृति विभाग (Haryana Art and Culture Department) और मत्स्य पालन विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. राजीव रंजन को सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग और शेड्यूल कास्ट वेलफेयर विभाग का आयुक्त और सचिव नियुक्त गया है.

administrative reshuffle in haryana
हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल.
पंकज अग्रवाल को पशुपालन विभाग में आयुक्त और सचिव का मेला चार्ज जिम्मा दिया है. विनय सिंह भैया को मेडिकल एजुकेशन में आयुक्त एवं सचिव का प्रभार दिया गया है. अमित कुमार को हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग का आयुक्त एवं सचिव का पद मिला है. विकास यादव को हरियाणा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. विनय सिंह को सैनिक कल्याण बोर्ड और होम डिपार्टमेंट 1 काम महानिदेशक नियुक्त किया गया है.
administrative reshuffle in haryana
हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल.
administrative reshuffle in haryana
हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 आईपीएस और 46 एचपीएस का ट्रांसफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.