ETV Bharat / city

सोनाली फोगाट की मौत पर प्रमोद सावंत ने कहा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा मौत का कारण

Pramod Sawant On Sonali Phogat Death, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा है कि सोनाली फोगट के निधन मामले को वे गंभीरता से ले रहे हैं. मामले की निगरानी खूद डीजीपी कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने कहा है कि मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा. हालांकि प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक ही मौत का कारण बताया गया है. Sonali Phogat Death.

Pramod Sawant On Sonali Phogat Death
सोनाली फोगाट की मौत पर सीएम प्रमोद सावंत
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 2:37 PM IST

चंडीगढ़: बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट के निधन से हर कोई हैरान है. उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. लेकिन कई लोग सोनाली की मौत पर संदेह भी जता रहे हैं. वहीं, मीडिया से रूबरू गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि वह सोनाली फोगट के निधन को लेकर काफी गंभीर हैं (Pramod Sawant On Sonali Phogat Death) और इस मामला को गंभीरता से ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि सोनाली फोगट के मौत के कारणों का पता लगाने के लिए डीजीपी खुद मामले की निगरानी कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा (Sonali Phogat Death). उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच और डीजीपी के अनुसार कार्डियक अरेस्ट का अनुमान लगाया जा रहा है.

भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत से फतेहाबाद के भूथनकलां गांव में हर कोई स्तब्ध है. पूरे गांव में इस खबर से शोक की लहर है. सोनाली फोगाट के 2 भाई और दो बहने हैं. उसके दोनों भाई भूथनकलां गांव में ही रहते हैं. परिवार को जैसे ही मंगलावर सुबह सोनाली फोगाट की मौत की सूचना मिली. इसके फौरन बाद सोनाली के भाई रिंकू फौरन गोवा के लिए रवाना हो गए. आज दोपहर 3 बजे फ्लाइट से उनका शव गोवा से रवाना होगा जो शाम तक हिसार पहुंचेगा. इसके बाद हिसार में सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार (Sonali Phogat Funeral In Hisar) किया जाएगा.

सोनाली फोगाट की मौत पर सीएम प्रमोद सावंत

घर पर रिश्तेदारों का पहुंचना शुरू: सोनाली फोगाट के निधन की सूचना मिलते ही उनके घर पर रिश्तेदारों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसके अलावा गांव के लोग भी शोक जताने उनके घर पहुंच रहे हैं. वहीं सोनाली के भाई वतन ढाका ने बताया कि सोमवार रात ही उनकी सोनाली से बात हुई थी. उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि बहन से वह अंतिम बातचीत थी. अब कभी सोनाली की आवाज सुनाई नहीं देगी.

जब भी गांव आती थीं, सुनती थीं समस्याएं- सोनाली फोगाट जब भी अपने पैतृक गांव आती तो लोगों से मिलती थी और लोगों की समस्याएं भी सुनती थीं. चौपाल पर बैठे लोगों ने शोक जताते हुए कहा कि सोनाली फोगाट गांव की बेटी थी. उनके निधन से पूरा गांव दुखी है. उनके साथ पढ़ चुके एक शख्स ने बताया कि सोनाली उनकी जूनियर थी. उन्होंने जब इलेक्शन लड़ा था तो गांव वालों ने चुनाव कैंपेन में भाग लिया. वे शुरू से ही कलाकारी और राजनीति में रूचि रखती थीं.

फतेहाबाद में पैदा हुईं सोनाली- सोनाली फोगाट 21 सितंबर 1979 को फतेहाबाद जिले के भूथन गांव में पैदा हुई. सोनाली फोगाट की उम्र (sonali phogat age) करीब 43 साल थी. हरियाणा बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के निधन से हर कोई सन्न रह गया. सोनाली तजुर्बे में कम लेकिन हरियाणा की हाई प्रोफाइल नेताओं में शुमार थीं. इसका कारण था सोशल मीडिया पर उनकी शोहरत और उनकी लाइफ स्टाइल. सोनाली फोगाट फिलहाल बीजेपी महिला की उप-प्रधान थी और हिसार जोन कला परिषद की निदेशक भी. फिलहाल वो अपने ससुराल हिसार के आदमपुर में रहती थीं.

2016 में पति की मौत- साल 2016 में उनके पति संजय फोगाट की हिसार स्थित उनके फार्महाउस में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. सोनाली उस समय अपने पति से दूर मुंबई में थीं. बताया जाता है कि इस घटना के बाद वह टूट गई थीं. हालांकि, सोनाली ने एक बातचीत में अपने निजी जीवन को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा था, कि जब वह अपने पति के मौत के कारण सदमें में थी, तब एक शख्स ने उन्हें इससे बाहर निकलाने में काफी अहम रोल अदा किया था.

ये भी पढ़ें: रंजीता मेहता ने सोनाली फोगाट की मौत को बताया संदिग्ध, सोमवार रात को फोन पर हुई थी बात

ये भी पढ़ें: हिसार में सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार आज, गांव में शोक की लहर

चंडीगढ़: बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट के निधन से हर कोई हैरान है. उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. लेकिन कई लोग सोनाली की मौत पर संदेह भी जता रहे हैं. वहीं, मीडिया से रूबरू गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि वह सोनाली फोगट के निधन को लेकर काफी गंभीर हैं (Pramod Sawant On Sonali Phogat Death) और इस मामला को गंभीरता से ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि सोनाली फोगट के मौत के कारणों का पता लगाने के लिए डीजीपी खुद मामले की निगरानी कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा (Sonali Phogat Death). उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच और डीजीपी के अनुसार कार्डियक अरेस्ट का अनुमान लगाया जा रहा है.

भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत से फतेहाबाद के भूथनकलां गांव में हर कोई स्तब्ध है. पूरे गांव में इस खबर से शोक की लहर है. सोनाली फोगाट के 2 भाई और दो बहने हैं. उसके दोनों भाई भूथनकलां गांव में ही रहते हैं. परिवार को जैसे ही मंगलावर सुबह सोनाली फोगाट की मौत की सूचना मिली. इसके फौरन बाद सोनाली के भाई रिंकू फौरन गोवा के लिए रवाना हो गए. आज दोपहर 3 बजे फ्लाइट से उनका शव गोवा से रवाना होगा जो शाम तक हिसार पहुंचेगा. इसके बाद हिसार में सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार (Sonali Phogat Funeral In Hisar) किया जाएगा.

सोनाली फोगाट की मौत पर सीएम प्रमोद सावंत

घर पर रिश्तेदारों का पहुंचना शुरू: सोनाली फोगाट के निधन की सूचना मिलते ही उनके घर पर रिश्तेदारों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसके अलावा गांव के लोग भी शोक जताने उनके घर पहुंच रहे हैं. वहीं सोनाली के भाई वतन ढाका ने बताया कि सोमवार रात ही उनकी सोनाली से बात हुई थी. उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि बहन से वह अंतिम बातचीत थी. अब कभी सोनाली की आवाज सुनाई नहीं देगी.

जब भी गांव आती थीं, सुनती थीं समस्याएं- सोनाली फोगाट जब भी अपने पैतृक गांव आती तो लोगों से मिलती थी और लोगों की समस्याएं भी सुनती थीं. चौपाल पर बैठे लोगों ने शोक जताते हुए कहा कि सोनाली फोगाट गांव की बेटी थी. उनके निधन से पूरा गांव दुखी है. उनके साथ पढ़ चुके एक शख्स ने बताया कि सोनाली उनकी जूनियर थी. उन्होंने जब इलेक्शन लड़ा था तो गांव वालों ने चुनाव कैंपेन में भाग लिया. वे शुरू से ही कलाकारी और राजनीति में रूचि रखती थीं.

फतेहाबाद में पैदा हुईं सोनाली- सोनाली फोगाट 21 सितंबर 1979 को फतेहाबाद जिले के भूथन गांव में पैदा हुई. सोनाली फोगाट की उम्र (sonali phogat age) करीब 43 साल थी. हरियाणा बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के निधन से हर कोई सन्न रह गया. सोनाली तजुर्बे में कम लेकिन हरियाणा की हाई प्रोफाइल नेताओं में शुमार थीं. इसका कारण था सोशल मीडिया पर उनकी शोहरत और उनकी लाइफ स्टाइल. सोनाली फोगाट फिलहाल बीजेपी महिला की उप-प्रधान थी और हिसार जोन कला परिषद की निदेशक भी. फिलहाल वो अपने ससुराल हिसार के आदमपुर में रहती थीं.

2016 में पति की मौत- साल 2016 में उनके पति संजय फोगाट की हिसार स्थित उनके फार्महाउस में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. सोनाली उस समय अपने पति से दूर मुंबई में थीं. बताया जाता है कि इस घटना के बाद वह टूट गई थीं. हालांकि, सोनाली ने एक बातचीत में अपने निजी जीवन को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा था, कि जब वह अपने पति के मौत के कारण सदमें में थी, तब एक शख्स ने उन्हें इससे बाहर निकलाने में काफी अहम रोल अदा किया था.

ये भी पढ़ें: रंजीता मेहता ने सोनाली फोगाट की मौत को बताया संदिग्ध, सोमवार रात को फोन पर हुई थी बात

ये भी पढ़ें: हिसार में सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार आज, गांव में शोक की लहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.