ETV Bharat / city

चंडीगढ़ में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने - चंडीगढ़ 5 नए कोरोना पॉजिटिव

सोमवार को चंडीगढ़ में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया. इन पांच मरीजों के सामने आने के बाद चंडीगढ़ में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 13 हो गई है.

chandigarh corona
chandigarh corona
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 6:55 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को चंडीगढ़ में 5 और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इन मरीजों में 32 साल के पति पत्नी शामिल हैं जो कनाडा से आए थे. उन्हें आइसोलेशन में रखा गया था.

सोमवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. उनके अलावा दो युवक भी पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि वे किसी अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे जिस वजह से वह भी संक्रमित हो गए. दोनों की उम्र करीब 23 साल बताई जा रही है.

वहीं 5 मरीजों में चंडीगढ़ का रहने वाला एक 40 साल का शख्स भी शामिल है. उसकी भी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है वह भी किसी अन्य मरीज के संपर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव हुआ है. इन 5 मरीजों में 3 मरीज ऐसे हैं जो दूसरे लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं और यह है ज्यादा चिंता की बात है क्योंकि इससे यह साफ हो जाता है कि चंडीगढ़ में कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है.

ये भी पढ़ेंः- KMP एक्सप्रेस-वे पर प्रवासी मजदूरों को ट्रक ने कुचला, 5 की मौत

अब सिर्फ विदेशों से आने वाले लोग संक्रमित नहीं पाए जा रहे बल्कि चंडीगढ़ में रहने वाले लोग भी संक्रमित होने शुरू हो गए हैं. पिछले कई दिनों से चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से हर तरह के प्रयास किए जा रहे थे ताकि चंडीगढ़ में बढ़ते कहोना के मरीजों की संख्या को रोका जा सके.

पिछले कई दिनों से चंडीगढ़ में कोई पॉजिटिव मरीज सामने भी नहीं आया था लेकिन सोमवार को अचानक पांच पॉजिटिव मरीज मिले हैं जो कहीं ना कहीं चंडीगढ़ प्रशासन के लिए बेहद चिंता की बात है.

अब ये भी संभव है कि चंडीगढ़ प्रशासन ने लॉकडाउन में लोगों को जो ढील दी थी उसे फिर से खत्म कर दिया जाए और चंडीगढ़ को पूरी तरह से सील कर दिया जाए. प्रशासन की ओर से दुकानों को खुलवाने के जो आदेश दिए गए थे प्रशासन उन्हें भी वापस ले सकता है.

ये भी पढ़ें- प्रवासी मजदूरों पर लॉकडाउन की मारः कुंडली में रोते हुए प्रवासियों ने कहा 'हमें भिजवा दो हमारे घर'

चंडीगढ़: कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को चंडीगढ़ में 5 और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इन मरीजों में 32 साल के पति पत्नी शामिल हैं जो कनाडा से आए थे. उन्हें आइसोलेशन में रखा गया था.

सोमवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. उनके अलावा दो युवक भी पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि वे किसी अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे जिस वजह से वह भी संक्रमित हो गए. दोनों की उम्र करीब 23 साल बताई जा रही है.

वहीं 5 मरीजों में चंडीगढ़ का रहने वाला एक 40 साल का शख्स भी शामिल है. उसकी भी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है वह भी किसी अन्य मरीज के संपर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव हुआ है. इन 5 मरीजों में 3 मरीज ऐसे हैं जो दूसरे लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं और यह है ज्यादा चिंता की बात है क्योंकि इससे यह साफ हो जाता है कि चंडीगढ़ में कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है.

ये भी पढ़ेंः- KMP एक्सप्रेस-वे पर प्रवासी मजदूरों को ट्रक ने कुचला, 5 की मौत

अब सिर्फ विदेशों से आने वाले लोग संक्रमित नहीं पाए जा रहे बल्कि चंडीगढ़ में रहने वाले लोग भी संक्रमित होने शुरू हो गए हैं. पिछले कई दिनों से चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से हर तरह के प्रयास किए जा रहे थे ताकि चंडीगढ़ में बढ़ते कहोना के मरीजों की संख्या को रोका जा सके.

पिछले कई दिनों से चंडीगढ़ में कोई पॉजिटिव मरीज सामने भी नहीं आया था लेकिन सोमवार को अचानक पांच पॉजिटिव मरीज मिले हैं जो कहीं ना कहीं चंडीगढ़ प्रशासन के लिए बेहद चिंता की बात है.

अब ये भी संभव है कि चंडीगढ़ प्रशासन ने लॉकडाउन में लोगों को जो ढील दी थी उसे फिर से खत्म कर दिया जाए और चंडीगढ़ को पूरी तरह से सील कर दिया जाए. प्रशासन की ओर से दुकानों को खुलवाने के जो आदेश दिए गए थे प्रशासन उन्हें भी वापस ले सकता है.

ये भी पढ़ें- प्रवासी मजदूरों पर लॉकडाउन की मारः कुंडली में रोते हुए प्रवासियों ने कहा 'हमें भिजवा दो हमारे घर'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.