चंडीगढ़: सेक्टर-25 आरडब्ल्यूए के पूर्व प्रधान व शराब कारोबारी संदीप से हाथापाई के बाद दो युवक गोली मारकर फरार हो गए. एक गोली संदीप के सिर को छूते हुए निकली जबकि दूसरी गोली उनके कंधे में लगी. लोगों ने उन्हें पीजीआई पहुंचाया. वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार संदीप सेक्टर-25 में परिवार समेत रहते हैं. उनका शराब और कपड़ों का कारोबार है. बीती रात लगभग 9.45 बजे वे अपनी कपड़ों की दुकान में बैठे थे. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते दो युवक वहां पहुंचे और संदीप से हाथापाई शुरू कर दी. इसके बाद उन्होंने तीन से चार गोलियां चलाईं, जिनमें से एक गोली कंधे में लगने से संदीप घायल हो गए. सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और सेक्टर-11 थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया. सूत्रों के अनुसार हमलावर स्थानीय निवासी हैं.
राजीनामा नहीं किया तो चौकी इंचार्ज ने कराया हमला
पीड़ित संदीप का आरोप है कि उस पर गोली सेक्टर-24 चौकी इंचार्ज शिवचरण ने चलवाई है. असल में संदीप किसी केस में गवाह था. इसी मामले में चौकी इंचार्ज राजीनामा कराने के लिए दबाव डाल रहा था. राजीनामा नहीं किया तो गोली चलवा दी. वहीं मामले में चौकी इंचार्ज का पक्ष जानने के लिए फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.
आठ दिन में गोली चलने की चौथी वारदात
पिछले आठ दिन में चंडीगढ़ में ये गोली चलने की चौथी वारदात है. 10/11 अक्टूबर की देर रात औद्योगिक क्षेत्र में सोपू नेता गुरलाल बराड़ की हत्या, 11 अक्टूबर को बुड़ैल में सोनू शाह हत्याकांड के गवाहों को गोली मारने की कोशिश और सेक्टर-9 एसको बार के बाहर टिकटॉक स्टार सौरव गुर्जर को गोली मारी गई. सभी मामलों में हमलावर पकड़े नहीं गए हैं.
ये भी पढ़ें- पलवल में नाबालिग लड़की का घर से अपहरण कर किया गैंगरेप