यमुनानगर: जिले के बूड़िया पुल के पास एक व्यक्ति पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग कर (firing at youth in Yamunanagar) दी. बदमाशों की इस फायरिंग में युवक तो बाल बाल बच गया, लेकिन गोली के छर्रे सड़क किनारे खड़े 11 साल के एक बच्चे को को जा लगे. इस वजह से बच्चा घायल हो गया. बच्चे का इलाज शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है. वहीं दूसरी ओर फायरिंग करने के बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए. बाद में सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर छानबीन की. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक के एक्टिवा सवार एक युवक पंसारी बाजार से जा रहा था. इसी दौरान स्पलेंडर बाइक पर सवार तीन युवकों ने उस पर दो राउंड फायर (Firing In Yamunanagar) किए. अपनी जान बचाने के लिए युवक एक्टिवा छोड़ करें भागने लगा. इस दौरान जब गोलियां चली तो वहां मौजूद एक 11 साल बच्चे को छर्रे लग गए जिससे वह चोटिल हो गया. एक शख्स ने बताया कि उन्हें लगा कि शायद यहां कोई पटाखे बजा रहा है लेकिन जब यहां हलचल देखी तो पता चला कि एक युवक पर फायरिंग हुई है.
वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुकेश उर्फ मन्नी जब पंसारी बाजार से निकल रहा था तो स्पलेंडर दीपक और सौरभ उर्फ माना और एक अन्य उसका पीछा कर रहे थे. बाइक सवार युवकों ने मुकेश पर दो फायर किए. इस दौरान कोई जान माल का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन एक छोटे बच्चे को गोलियों के छर्रे जरूर लगे हैं. बताया जा रहा है कि मुकेश नामक जिस युवक पर हमला हुआ है. वह भी हत्या के मामले में मार्च में ही जेल से बाहर आया था. फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. पुलिस का दावा है कि दो आरोपियों को आईडेंटिफाई कर लिया गया है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा