ETV Bharat / city

चंडीगढ़ में पंजाब के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी को मारी गोली

चंडीगढ़ में एक बार फिर गोलीबारी हुई है. दो हफ्तों में चंडीगढ़ में गोली चलने की ये पांचवी वारदात है. इस बार सेक्टर-22 में अज्ञात हमलावर ने पंजाब के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक अधिकारी पर गोली चलाई है.

chandigarh sector 22 firing
chandigarh sector 22 firing
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 12:47 PM IST

चंडीगढ़: सेक्टर-22 में रविवार सुबह पंजाब के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक अधिकारी को गोली मारी गई. हमलावर अधिकारी अमरीक सिंह के घर से कुछ कदम दूर घात लगाए बैठा था. गोली लगने पर अमरीक सिंह के चिल्लाने की आवाज सुनते ही लोग उनकी तरफ भागे. इस बीच हमलावर फरार हो गया. वारदात की सूचना पाकर पुलिस ने घायल अमरीक सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

सेक्टर-22 चौकी पुलिस ने मौके पर से गोली का एक खोल बरामद किया. जांच में सामने आया कि अमरीक सिंह सुबह करीब 7 बजे सेक्टर-22 के गुरुद्वारा में मत्था टेकने गए थे. वे गुरुद्वारे से पैदल अपने घर लौट रहे थे कि कुछ कदम दूर खड़े बदमाश ने उन पर गोली चला दी जो उनकी दाईं जांघ में लगी और वे वहीं गिर गए. अमरीक के मुताबिक हमलावर ने दोबारा उन पर गोली चलानी चाही, लेकिन लोगों को देख कर आरोपी फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- पलवल में जमीन व झगड़े की रंजिश के चलते 23 वर्षीय युवक की हत्या

पुलिस अमरीक सिंह से किसी रंजिश या किसी से दुश्मनी के बारे में पूछताछ कर रही है. वहीं, शक ये भी जताया जा रहा है कि त्यौहारों के सीजन में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग पंजाब इन दिनों नकली सामान बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है. पुलिस को शक है कि इस कार्रवाई में सैम्पल फेल होने पर रंजिशन यह हमला हुआ है. पुलिस मौके पर मौजूद लोगों से हमलावर की पहचान के बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है. इस बीच आस-पास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं.

चंडीगढ़: सेक्टर-22 में रविवार सुबह पंजाब के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक अधिकारी को गोली मारी गई. हमलावर अधिकारी अमरीक सिंह के घर से कुछ कदम दूर घात लगाए बैठा था. गोली लगने पर अमरीक सिंह के चिल्लाने की आवाज सुनते ही लोग उनकी तरफ भागे. इस बीच हमलावर फरार हो गया. वारदात की सूचना पाकर पुलिस ने घायल अमरीक सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

सेक्टर-22 चौकी पुलिस ने मौके पर से गोली का एक खोल बरामद किया. जांच में सामने आया कि अमरीक सिंह सुबह करीब 7 बजे सेक्टर-22 के गुरुद्वारा में मत्था टेकने गए थे. वे गुरुद्वारे से पैदल अपने घर लौट रहे थे कि कुछ कदम दूर खड़े बदमाश ने उन पर गोली चला दी जो उनकी दाईं जांघ में लगी और वे वहीं गिर गए. अमरीक के मुताबिक हमलावर ने दोबारा उन पर गोली चलानी चाही, लेकिन लोगों को देख कर आरोपी फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- पलवल में जमीन व झगड़े की रंजिश के चलते 23 वर्षीय युवक की हत्या

पुलिस अमरीक सिंह से किसी रंजिश या किसी से दुश्मनी के बारे में पूछताछ कर रही है. वहीं, शक ये भी जताया जा रहा है कि त्यौहारों के सीजन में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग पंजाब इन दिनों नकली सामान बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है. पुलिस को शक है कि इस कार्रवाई में सैम्पल फेल होने पर रंजिशन यह हमला हुआ है. पुलिस मौके पर मौजूद लोगों से हमलावर की पहचान के बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है. इस बीच आस-पास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.