ETV Bharat / city

हरियाणा में फाइनल ईयर की परीक्षाएं सितम्बर के अंत में होंगी

प्रदेश में विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं सितम्बर महीने के अंत में होंगी. वहीं, 31 अक्तूबर से पहले सभी रिजल्ट भी घोषित कर दिए जाएंगे.

final year examination will be end of September in haryana
final year examination will be end of September in haryana
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 8:04 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के फाइनल ईयर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं सितम्बर महीने के अंत तक सम्पन्न करवा दी जाएंगी. इसके बाद, 31 अक्तूबर से पहले सभी रिजल्ट भी घोषित कर दिए जाएंगे. ये निर्णय हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में लिया गया.

हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के प्रवक्ता ने बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों की स्नातक एवं स्नातकोत्तर कोर्स के फाइनल ईयर की कक्षाओं में करीब 2 लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं. जिनका परीक्षाओं मे बैठने का प्रबन्ध किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की सिफारिश के अनुसार राज्य सरकार ने भी सहमति प्रदान की है. उच्चतम न्यायालय ने भी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं करवाना अनिवार्य बताया है. उन्होंने जानकारी दी कि सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने विश्वास दिलाया कि कोविड-19 के कारण केंद्रीय सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से जो स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के निर्देश दिए गए हैं, उनका पूरी तरह से पालन किया जाएगा.

सभी विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए कम्पार्टमेंट और रि-अपियर की परीक्षा का भी प्रावधान किया गया है. उन्होंने बताया कि परीक्षा देने वाले इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से परीक्षा देने की छूट दी गई है. उन्होंने ये भी बताया कि दूर-दराज के स्थानों से आने वाले विद्यार्थियों के रहने के लिए हॉस्टल की व्यवस्था भी की जाएगी. परीक्षा केन्द्रों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाएगा.

सितम्बर महीने में परीक्षाओं के साथ-साथ नए एडमिशन भी हो जाएंगे और अक्तूबर से परिस्थितियों के अनुसार जितना सम्भव हो सकेगा, उतनी सामान्य पढ़ाई प्रारम्भ हो जाएगी. ये भी बताया गया कि जो विद्यार्थी वास्तविक कारणों के कारण परीक्षा नहीं दे सकेंगे. उन्हें परीक्षा का एक मौका और दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल की दूसरी रिपोर्ट भी आई कोरोना पॉजिटिव, मेदांता में चल रहा है इलाज

चंडीगढ़: हरियाणा में सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के फाइनल ईयर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं सितम्बर महीने के अंत तक सम्पन्न करवा दी जाएंगी. इसके बाद, 31 अक्तूबर से पहले सभी रिजल्ट भी घोषित कर दिए जाएंगे. ये निर्णय हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में लिया गया.

हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के प्रवक्ता ने बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों की स्नातक एवं स्नातकोत्तर कोर्स के फाइनल ईयर की कक्षाओं में करीब 2 लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं. जिनका परीक्षाओं मे बैठने का प्रबन्ध किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की सिफारिश के अनुसार राज्य सरकार ने भी सहमति प्रदान की है. उच्चतम न्यायालय ने भी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं करवाना अनिवार्य बताया है. उन्होंने जानकारी दी कि सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने विश्वास दिलाया कि कोविड-19 के कारण केंद्रीय सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से जो स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के निर्देश दिए गए हैं, उनका पूरी तरह से पालन किया जाएगा.

सभी विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए कम्पार्टमेंट और रि-अपियर की परीक्षा का भी प्रावधान किया गया है. उन्होंने बताया कि परीक्षा देने वाले इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से परीक्षा देने की छूट दी गई है. उन्होंने ये भी बताया कि दूर-दराज के स्थानों से आने वाले विद्यार्थियों के रहने के लिए हॉस्टल की व्यवस्था भी की जाएगी. परीक्षा केन्द्रों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाएगा.

सितम्बर महीने में परीक्षाओं के साथ-साथ नए एडमिशन भी हो जाएंगे और अक्तूबर से परिस्थितियों के अनुसार जितना सम्भव हो सकेगा, उतनी सामान्य पढ़ाई प्रारम्भ हो जाएगी. ये भी बताया गया कि जो विद्यार्थी वास्तविक कारणों के कारण परीक्षा नहीं दे सकेंगे. उन्हें परीक्षा का एक मौका और दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल की दूसरी रिपोर्ट भी आई कोरोना पॉजिटिव, मेदांता में चल रहा है इलाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.