ETV Bharat / city

LIVE: भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मिले हरियाणा के किसान - farmers-protest-against-agriculture-laws

farmers-protest-against-agriculture-laws
किसान आंदोलन का 19वां दिन
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 7:34 AM IST

Updated : Dec 14, 2020, 1:25 PM IST

13:15 December 14

करनाल में सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई

देशभर में किसानों के धरने प्रदर्शन को देखते हुए करनाल में मुख्यमंत्री के रामनगर स्थित आवास पर पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई है.

13:04 December 14

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

dushyant chautala met union transport minister nitin gadkari
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में चल रही कई सड़क परियोजनाओं को लेकर बातचीत की. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच किसानों के आंदोलन को लेकर चर्चा हुई.

12:10 December 14

अमित शाह से मिलने पहुंचे कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

दिल्ली बॉर्डर पर किसान नेता अनशन कर रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं. 

11:29 December 14

MSP के मुद्दे पर किसानों को गुमराह कर रही सरकार- गुरनाम सिंह चढ़ूनी

  • Govt is misleading everyone on MSP. Home Minister Amit Shah replied to us during 8th Dec meet that they can't buy all 23 crops at MSP as its costs Rs 17 lakhs crores. : Gurnam Singh Chaduni, President, Bhartiya Kisan Union (Haryana) pic.twitter.com/yUVc9xo1kK

    — ANI (@ANI) December 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किसान आंदोलन के 19वें दिन किसान नेता भूख हड़ताल पर हैं. भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी का कहना है कि सरकार एमएसपी के मुद्दे पर गुमराह कर रही है. गृह मंत्री अमित शाह ने किसानों के साथ 8 दिसंबर को हुई मुलाकात में साफ कहा था कि वो सभी 23 फसलों को एमएसपी पर नहीं खरीद सकते क्योंकि इनकी लागत 17 लाख करोड़ रुपये आती है. 

11:18 December 14

आज दिल्ली जाएंगे दुष्यंत चौटाला, नितिन गडकरी से किसानों के मुद्दे पर बात करेंगे

कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों के बीच गतिरोध जारी है. इसी बीच हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज दिल्ली जाएंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से दुष्यंत चौटाला दोपहर 12 बजे तक मुलाकात कर सकते हैं. इस दौरान किसान धरना और तीन कृषि कानूनों पर चर्चा हो सकती है. 

11:14 December 14

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिलेंगे हरियाणा के किसान

दिल्ली में आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से हरियाणा के किसान नेता मुलाकात करेंगे. इस दौरान YKSS के अध्यक्ष नरेश यादव मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान एसवाईएल और कृषि कानूनों के मुद्दे पर सरकार से चर्चा की जाएगी.

10:37 December 14

टिकरी बॉर्डर पर किसानों का अनशन जारी

  • Delhi: Farmers' leaders sit on hunger strike at Tikri border as their protest against Centre's farm laws enters 19th day.

    "Centre is being stubborn about our demands. This is an attempt to wake them up," says Balkaran Singh Brar, Working President, All India Kisan Sabha, Punjab pic.twitter.com/KY7mgGwJiT

    — ANI (@ANI) December 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किसान आंदोलन के 19वें दिन दिल्ली-हरियाणा के टिकरी बॉर्डर पर किसानों का अनशन जारी है. ऑल इंडिया किसान सभा के कार्यकारी अध्यक्ष बालकरन सिंह का कहना है कि केंद्र सरकार हमारी मांगे नहीं मान रही है. ये अनशन सरकार को जगाने के लिए किया गया है. 

09:57 December 14

किसान नेताओं में कोई टकराव नहीं है- राकेश टिकैत

  • There's no rift among farmers. 3 leaders of Bharatiya Kisan Union (Bhanu) faction resigned because they were upset with their President Bhanu Pratap Singh, as to why he compromised: Rakesh Tikait, Spokesperson, Bhartiya Kisan Union on 3 BKU (Bhanu Faction) leaders' resignation https://t.co/HzBAECmhrk pic.twitter.com/Vk7BUhvt69

    — ANI (@ANI) December 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. आंदोलन के 19वें दिन अनशन पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के बीच कोई दरार नहीं है. भारतीय किसान यूनियन (भानू) गुट के 3 नेताओं ने इस्तीफा दे दिया क्योंकि वे अपने अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह से नाराज थे. नाराजगी की वजह समझौता करना था. 

09:20 December 14

दिल्ली-यूपी के गाज़ीपुर बॉर्डर पर भी भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता

  • Delhi: Farmers' leaders including Rakesh Tikait of Bharatiya Kisan Union sit on a hunger strike from 8 am-5 pm at Ghazipur (Delhi-UP border), where the protest entered day 17 today. pic.twitter.com/I2Zkdhxvav

    — ANI (@ANI) December 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. सिंघु बॉर्डर की तरह दिल्ली-उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर बॉर्डर पर भी किसान नेताओं का अनशन जारी है. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत भी सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक भूख हड़ताल पर बैठे हैं. 

09:16 December 14

सिंघु बॉर्डर पर अनशन पर बैठे किसान नेता

किसान आंदोलन के 19वें दिन दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर किसान नेता अनशन पर बैठे हैं. ये किसान केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं और इन कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं.

09:10 December 14

दिल्ली बॉर्डर पर 40 किसान नेताओं की भूख हड़ताल

  • We want to wake the govt up. So, 40 farmer leaders of our United Farmers Front will sit on hunger strike today at all borders points between 8 am-5 pm. 25 of them will sit at Singhu border, 10 at Tikri border & 5 at UP border: Harinder Singh Lakhowal, General Secy, BKU (Punjab) pic.twitter.com/khQ9VNMC1O

    — ANI (@ANI) December 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन के जनरल सेक्रेटरी हरिंद्र सिंह लोखोवाल का कहना है कि हम सरकार को जगाना चाहते हैं. इसलिए किसान यूनाइटेड फ्रंट के 40 किसान नेता आज दिल्ली के सभी बॉर्डर पर भूख हड़ताल करेंगे. ये भूख हड़ताल सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रखी गई है. जिसमें से 25 किसान नेता सिंघु बॉर्डर पर 10 टिकरी बॉर्डर पर और 5 यूपी के गाज़ीपुर बॉर्डर पर बैठे हैं. 

07:40 December 14

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी आज रखेंगे उपवास

  • किसानों ने आह्वान किया है कि कल एक दिन का उपवास रखना है। आम आदमी पार्टी इसका पूरा समर्थन करती है। मैं भी कल अपने किसान भाइयों के साथ उपवास रखूँगा। https://t.co/WPyVCf0Vef

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आज पूरा दिन उपवास रखेंगे. साथ ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर एक दिन का उपवास रखेंगे.

07:36 December 14

दिल्ली-उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी

  • Delhi: Farmers' protest at Ghazipur (Delhi-UP border) enters day 17; protesters to observe fast today.

    A protester from Lakhimpur Kheri says, "When we take our sugarcane trolleys to mills, it happens that we skip meals for 24 hours. We are prepared for fast." pic.twitter.com/J4I8pEh6hw

    — ANI (@ANI) December 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली-उत्तर प्रदेश के गाजीपुर बॉर्डर पर भी किसानों का प्रदर्शन जारी है. आंदोलन कर रहे एक किसान का कहना है कि जब हम अपनी ट्रॉली में गन्ना लादकर मिल जाते हैं तो हम वैसे भी पूरे दिन कुछ खा नहीं पाते. इसलिए अनशन हमारे लिए कुछ मुश्किल नहीं है. हम इसके लिए पहले से ही तैयार हैं.

07:14 December 14

किसान आंदोलन लाइव अपडेट

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 19वां दिन है. किसानों ने अपने विरोध को बढ़ाते हुए आज दिनभर अनशन पर बैठने का फैसला लिया है. किसान संगठनों के मुताबिक वो आज दिल्ली के सभी बॉर्डर पर दिनभर अनशन करेंगे. साथ ही पूरे देश में जिला मुख्यालयों पर धरने दिए जाएंगे.

13:15 December 14

करनाल में सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई

देशभर में किसानों के धरने प्रदर्शन को देखते हुए करनाल में मुख्यमंत्री के रामनगर स्थित आवास पर पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई है.

13:04 December 14

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

dushyant chautala met union transport minister nitin gadkari
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में चल रही कई सड़क परियोजनाओं को लेकर बातचीत की. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच किसानों के आंदोलन को लेकर चर्चा हुई.

12:10 December 14

अमित शाह से मिलने पहुंचे कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

दिल्ली बॉर्डर पर किसान नेता अनशन कर रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं. 

11:29 December 14

MSP के मुद्दे पर किसानों को गुमराह कर रही सरकार- गुरनाम सिंह चढ़ूनी

  • Govt is misleading everyone on MSP. Home Minister Amit Shah replied to us during 8th Dec meet that they can't buy all 23 crops at MSP as its costs Rs 17 lakhs crores. : Gurnam Singh Chaduni, President, Bhartiya Kisan Union (Haryana) pic.twitter.com/yUVc9xo1kK

    — ANI (@ANI) December 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किसान आंदोलन के 19वें दिन किसान नेता भूख हड़ताल पर हैं. भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी का कहना है कि सरकार एमएसपी के मुद्दे पर गुमराह कर रही है. गृह मंत्री अमित शाह ने किसानों के साथ 8 दिसंबर को हुई मुलाकात में साफ कहा था कि वो सभी 23 फसलों को एमएसपी पर नहीं खरीद सकते क्योंकि इनकी लागत 17 लाख करोड़ रुपये आती है. 

11:18 December 14

आज दिल्ली जाएंगे दुष्यंत चौटाला, नितिन गडकरी से किसानों के मुद्दे पर बात करेंगे

कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों के बीच गतिरोध जारी है. इसी बीच हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज दिल्ली जाएंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से दुष्यंत चौटाला दोपहर 12 बजे तक मुलाकात कर सकते हैं. इस दौरान किसान धरना और तीन कृषि कानूनों पर चर्चा हो सकती है. 

11:14 December 14

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिलेंगे हरियाणा के किसान

दिल्ली में आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से हरियाणा के किसान नेता मुलाकात करेंगे. इस दौरान YKSS के अध्यक्ष नरेश यादव मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान एसवाईएल और कृषि कानूनों के मुद्दे पर सरकार से चर्चा की जाएगी.

10:37 December 14

टिकरी बॉर्डर पर किसानों का अनशन जारी

  • Delhi: Farmers' leaders sit on hunger strike at Tikri border as their protest against Centre's farm laws enters 19th day.

    "Centre is being stubborn about our demands. This is an attempt to wake them up," says Balkaran Singh Brar, Working President, All India Kisan Sabha, Punjab pic.twitter.com/KY7mgGwJiT

    — ANI (@ANI) December 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किसान आंदोलन के 19वें दिन दिल्ली-हरियाणा के टिकरी बॉर्डर पर किसानों का अनशन जारी है. ऑल इंडिया किसान सभा के कार्यकारी अध्यक्ष बालकरन सिंह का कहना है कि केंद्र सरकार हमारी मांगे नहीं मान रही है. ये अनशन सरकार को जगाने के लिए किया गया है. 

09:57 December 14

किसान नेताओं में कोई टकराव नहीं है- राकेश टिकैत

  • There's no rift among farmers. 3 leaders of Bharatiya Kisan Union (Bhanu) faction resigned because they were upset with their President Bhanu Pratap Singh, as to why he compromised: Rakesh Tikait, Spokesperson, Bhartiya Kisan Union on 3 BKU (Bhanu Faction) leaders' resignation https://t.co/HzBAECmhrk pic.twitter.com/Vk7BUhvt69

    — ANI (@ANI) December 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. आंदोलन के 19वें दिन अनशन पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के बीच कोई दरार नहीं है. भारतीय किसान यूनियन (भानू) गुट के 3 नेताओं ने इस्तीफा दे दिया क्योंकि वे अपने अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह से नाराज थे. नाराजगी की वजह समझौता करना था. 

09:20 December 14

दिल्ली-यूपी के गाज़ीपुर बॉर्डर पर भी भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता

  • Delhi: Farmers' leaders including Rakesh Tikait of Bharatiya Kisan Union sit on a hunger strike from 8 am-5 pm at Ghazipur (Delhi-UP border), where the protest entered day 17 today. pic.twitter.com/I2Zkdhxvav

    — ANI (@ANI) December 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. सिंघु बॉर्डर की तरह दिल्ली-उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर बॉर्डर पर भी किसान नेताओं का अनशन जारी है. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत भी सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक भूख हड़ताल पर बैठे हैं. 

09:16 December 14

सिंघु बॉर्डर पर अनशन पर बैठे किसान नेता

किसान आंदोलन के 19वें दिन दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर किसान नेता अनशन पर बैठे हैं. ये किसान केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं और इन कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं.

09:10 December 14

दिल्ली बॉर्डर पर 40 किसान नेताओं की भूख हड़ताल

  • We want to wake the govt up. So, 40 farmer leaders of our United Farmers Front will sit on hunger strike today at all borders points between 8 am-5 pm. 25 of them will sit at Singhu border, 10 at Tikri border & 5 at UP border: Harinder Singh Lakhowal, General Secy, BKU (Punjab) pic.twitter.com/khQ9VNMC1O

    — ANI (@ANI) December 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन के जनरल सेक्रेटरी हरिंद्र सिंह लोखोवाल का कहना है कि हम सरकार को जगाना चाहते हैं. इसलिए किसान यूनाइटेड फ्रंट के 40 किसान नेता आज दिल्ली के सभी बॉर्डर पर भूख हड़ताल करेंगे. ये भूख हड़ताल सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रखी गई है. जिसमें से 25 किसान नेता सिंघु बॉर्डर पर 10 टिकरी बॉर्डर पर और 5 यूपी के गाज़ीपुर बॉर्डर पर बैठे हैं. 

07:40 December 14

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी आज रखेंगे उपवास

  • किसानों ने आह्वान किया है कि कल एक दिन का उपवास रखना है। आम आदमी पार्टी इसका पूरा समर्थन करती है। मैं भी कल अपने किसान भाइयों के साथ उपवास रखूँगा। https://t.co/WPyVCf0Vef

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आज पूरा दिन उपवास रखेंगे. साथ ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर एक दिन का उपवास रखेंगे.

07:36 December 14

दिल्ली-उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी

  • Delhi: Farmers' protest at Ghazipur (Delhi-UP border) enters day 17; protesters to observe fast today.

    A protester from Lakhimpur Kheri says, "When we take our sugarcane trolleys to mills, it happens that we skip meals for 24 hours. We are prepared for fast." pic.twitter.com/J4I8pEh6hw

    — ANI (@ANI) December 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली-उत्तर प्रदेश के गाजीपुर बॉर्डर पर भी किसानों का प्रदर्शन जारी है. आंदोलन कर रहे एक किसान का कहना है कि जब हम अपनी ट्रॉली में गन्ना लादकर मिल जाते हैं तो हम वैसे भी पूरे दिन कुछ खा नहीं पाते. इसलिए अनशन हमारे लिए कुछ मुश्किल नहीं है. हम इसके लिए पहले से ही तैयार हैं.

07:14 December 14

किसान आंदोलन लाइव अपडेट

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 19वां दिन है. किसानों ने अपने विरोध को बढ़ाते हुए आज दिनभर अनशन पर बैठने का फैसला लिया है. किसान संगठनों के मुताबिक वो आज दिल्ली के सभी बॉर्डर पर दिनभर अनशन करेंगे. साथ ही पूरे देश में जिला मुख्यालयों पर धरने दिए जाएंगे.

Last Updated : Dec 14, 2020, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.