चंडीगढ़: प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल से गेहूं के बीज का उत्पादन करने वाले किसानों ने मुलाकात की. कृषि मंत्री ने किसानों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनने के बाद समाधान करने का आश्वासन दिया. करनाल जिले के गेहूं का बीज उत्पादित करने वाले कई किसानों ने चंडीगढ़ स्थित निवास स्थान पर कृषि मंत्री जेपी दलाल से मुलाकात की.
ये भी पढ़े- कृषि कानूनों की खामियां बताएगी किसानों की ये किताब!
कृषि मंत्री ने अपने आवास पर आए किसानों की समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि वे इस संबंध में कृषि विभाग के उच्च अधिकारियों से बातचीत करेंगे. गेहूं के बीज का उत्पादन करने वाले किसानों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए वचनबद्ध है. सरकार द्वारा किसानों के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाएं एवं कार्यक्रम प्रभावशाली ढंग से लागू किए गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में किसानों की वार्षिक आमदनी वर्ष 2022 तक दोगुनी करने के उद्देश्य से कारगर कदम उठाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़े- गोहाना में कुदरत का करिश्मा: गाय ने दिया दो मुंह वाली बछिया को जन्म
कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के उत्पादों की खरीद करने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. सभी मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए बिजली, पेयजल, बारदाना, सफाई व्यवस्था सहित सभी आवश्यक प्रबंध करने के लिए उच्च अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं.