चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस विधायकों और डेलिगेट्स की बैठक (Haryana Congress MLA and Delegates meeting) जोकि पहले 19 सितंबर को होने थी, बाद में उसे 20 सितंबर कर दिया गया. हालांकि अभी तक कल होने वाली बैठक (Haryana Congress MLA meeting) तय मानी जा रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी के अंदर जारी घमासान की वजह से इसको लेकर भी संशय के बादल मंडराने लगे हैं.
दरअसल पहले कुमारी सैलजा और उसके बाद अब पार्टी के बाकी नेताओं की भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Former Haryana CM Bhupinder Singh Hooda) के साथ तनातनी शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक विरोध में उतरे नेताओं ने विवाद को लेकर केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (CEA) में शिकायत दर्ज की है. जानकारी के मुताबिक राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी और सैलजा वा अन्य नेताओं ने रविवार को पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण को शिकायत दर्ज करवाई है.
बता दें कि इसके मुखिया मधुसूदन मिस्त्री हैं. इन सभी ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है कि रविवार को सभी नेता मधुसूदन मिस्त्री से कांग्रेस मुख्यालय (Haryana Congress meeting) में मिले थे. इन सभी की शिकायत यह है कि हरियाणा से आने वाले जो पीसीसी सदस्य कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में वोटिंग करेंगे, उनमें ज्यादातर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थक शामिल है. इन सभी का आरोप है कि राज्य में अन्य नेताओं की अनदेखी हुई है.
बताया जा रहा है कि मधुसूदन मिस्त्री से बैठक होने के बाद लिस्ट सोनिया गांधी से अप्रूव होते हुए हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान (Haryana Congress President Uday Bhan) के पास आ गई है. जानकारी के मुताबिक अभी से रहो पीसीसी डेलिगेट्स 190 से 95 के करीब आएंगे, जबकि जिला अध्यक्षों की सूची में अभी समय लगेगा, लेकिन इस सब के बीच 20 सितंबर को होने वाली हरियाणा कांग्रेस विधायकों और डेलीगेट्स किसकी बैठक पर भी संशय बना हुआ है. बता दें कि इंडियन नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष (Nomination for President of Indian National Congress) पद के लिए नामांकन 24 से 30 सितंबर के बीच दाखिल किए जा सकते हैं और चुनाव 17 अक्टूबर को होना है.
ये भी पढ़ें: 20 सितंबर को होगी हरियाणा कांग्रेस संगठन की घोषणा, लिस्ट तैयार