चंडीगढ़: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल जहां टिड्डी दल के हरियाणा में अभी तक अटैक ना करने पर शुक्र मना रहे हैं तो वहीं उनके अनुसार अभी खतरा पूरी तरह से टला नहीं है. हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दावा किया कि हरियाणा सरकार टिड्डी दल के हमले को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं.
कृषि मंत्री ने कहा कि अगर हरियाणा में टिड्डी दल की एंट्री होती है तो उसके खात्मे के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हालांकि टिड्डी दल के अंडों से फिर पैदा होने वाले बच्चों से खतरा बना हुआ है जो 15 दिन में फिर दल बनाकर निकल पड़ते हैं.
अक्सर पाकिस्तान से भारत में होने वाली घुसपैठ भारत के लिए चिंता का सबब बनी रहती है. मगर इस बार टिड्डी दल की घुसपैठ भारत के कई प्रदेशों में किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रही है. पाकिस्तान से चला टिड्डी दल गुजरात और राजस्थान में काफी नुकसान पहुंचा चुका है जबकि हरियाणा के साथ लगते पड़ोसी राज्य पंजाब में भी टिड्डी दल की तरफ से कुछ नुकसान फसलों को पहुंचाया गया है.
ये भी पढे़ंः गोहाना के नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम की हालत खस्ता, ना शीशे हैं और ना पर्दे
पंजाब में हुई एंट्री के बाद कृषि विभाग ने टिड्डी दल के अटैक को रोकने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली थी जिसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया. हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि अभी तक हरियाणा में टिड्डी दल का अटैक नहीं हुआ है. हरियाणा में टिड्डी दल के खतरे को लेकर दवाइयों से लेकर सभी प्रकार की तैयारियां की गई हैं. ग्रामीणों को टिड्डी दल के अटैक होने पर तुरंत सूचना देने को लेकर जागरूक किया जा रहा है और इसको लेकर टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं.
कृषि मंत्री ने कहा कि खतरा पूरी तरह से टल गया है ऐसा नहीं कहा जा सकता क्योंकि खतरा अभी नहीं टला है. उन्होंने कहा कि टिड्डी दल की तरफ से दिए जाने वाले अंडे से फिर बच्चे निकलते हैं जो 15 दिनों में पैदा होकर फिर दल बनाकर निकल पड़ते हैं. ऐसे में खतरे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता मगर किसी भी तरह के अटैक को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं.
फिलहाल हरियाणा के किसान ऊपर वाले का शुक्र मना रहे हैं कि टिड्डी दल के इस खतरे की एंट्री अभी तक हरियाणा में नहीं हुई है. टिड्डी दल की एंट्री अगर हरियाणा में होती तो फसलों को काफी नुकसान पहुंच सकता था. हालांकि हरियाणा सरकार की तरफ से इस हमले को रोकने के लिए पूरे इंतजामात होने का दावा किया जा रहा है और इसको लेकर कई तरह के कदम उठाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पेश किया 100 दिनों का लेखाजोखा, विपक्ष को बताया बेरोजगार