ETV Bharat / city

पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल के भतीजे पर ईडी की कार्रवाई, 89.68 लाख की प्रॉपर्टी अटैच

ईडी ने पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल के भतीजे पर मनी लॉन्ड्रिंग के केस में कार्रवाई की है. ईडी ने उनकी करीब 90 लाख रुपये की प्रॉपर्टी को अटैच किया है.

पवन बंसल
author img

By

Published : May 7, 2019, 4:58 PM IST

Updated : May 7, 2019, 9:44 PM IST

चंडीगढ़/दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल के भतीजे पर कथित रिश्वत से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पीएमएलए के तहत 89.68 लाख रुपये की प्रॉपर्टी को अटैच किया है. वहीं इस केस में आगे की जांच जारी है.

pawan bansal
पवन बंसल के भतीजे पर ईडी की कार्रवाई

'किरण खेर ने किया केंद्रीय सरकार का इस्तेमाल'
वहीं इस पूरे मामले पर पवन बंसल मीडिया से रुबरु हुए और कहा किरण खेर इलेक्शन के समय जानकर ऐसा कर रही हैं. इस मामले में उन्होंने अपने केंद्रीय सरकार का इस्तेमाल करते हुए ईडी को बीच ले आए और 6 साल पुराना केस है, जिसमें जो पैसा जब्त हुआ है और जिसमें मैं सरकारी वकील हूं. जिसमें मेरे खिलाफ कुछ साबित नहीं कर सके. उस केस में इन्होंने दिखा दिया कि वो पैसा अटैच कर लिया गया.

क्लिक कर देखें पवन बंसल ने किस पर लगाए आरोप

'जो किया वो भुगतना होगा'
वहीं इस मामले पर किरण खेर ने कहा कि जो भी उन्होंने किया था. उसे भुगतना तो पड़ेगा ही.

क्लिक कर सुनिए किरण खेर ने क्या कहा

चंडीगढ़/दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल के भतीजे पर कथित रिश्वत से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पीएमएलए के तहत 89.68 लाख रुपये की प्रॉपर्टी को अटैच किया है. वहीं इस केस में आगे की जांच जारी है.

pawan bansal
पवन बंसल के भतीजे पर ईडी की कार्रवाई

'किरण खेर ने किया केंद्रीय सरकार का इस्तेमाल'
वहीं इस पूरे मामले पर पवन बंसल मीडिया से रुबरु हुए और कहा किरण खेर इलेक्शन के समय जानकर ऐसा कर रही हैं. इस मामले में उन्होंने अपने केंद्रीय सरकार का इस्तेमाल करते हुए ईडी को बीच ले आए और 6 साल पुराना केस है, जिसमें जो पैसा जब्त हुआ है और जिसमें मैं सरकारी वकील हूं. जिसमें मेरे खिलाफ कुछ साबित नहीं कर सके. उस केस में इन्होंने दिखा दिया कि वो पैसा अटैच कर लिया गया.

क्लिक कर देखें पवन बंसल ने किस पर लगाए आरोप

'जो किया वो भुगतना होगा'
वहीं इस मामले पर किरण खेर ने कहा कि जो भी उन्होंने किया था. उसे भुगतना तो पड़ेगा ही.

क्लिक कर सुनिए किरण खेर ने क्या कहा
Intro:Body:

Enforcement Directorate has provisionally attached Rs 89.68 lakh under PMLA in a money laundering case related to alleged bribery involving nephew of former railway minister Pawan Kumar Bansal; further probe is underway.


Conclusion:
Last Updated : May 7, 2019, 9:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.