चंडीगढ़/दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल के भतीजे पर कथित रिश्वत से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पीएमएलए के तहत 89.68 लाख रुपये की प्रॉपर्टी को अटैच किया है. वहीं इस केस में आगे की जांच जारी है.
'किरण खेर ने किया केंद्रीय सरकार का इस्तेमाल'
वहीं इस पूरे मामले पर पवन बंसल मीडिया से रुबरु हुए और कहा किरण खेर इलेक्शन के समय जानकर ऐसा कर रही हैं. इस मामले में उन्होंने अपने केंद्रीय सरकार का इस्तेमाल करते हुए ईडी को बीच ले आए और 6 साल पुराना केस है, जिसमें जो पैसा जब्त हुआ है और जिसमें मैं सरकारी वकील हूं. जिसमें मेरे खिलाफ कुछ साबित नहीं कर सके. उस केस में इन्होंने दिखा दिया कि वो पैसा अटैच कर लिया गया.
'जो किया वो भुगतना होगा'
वहीं इस मामले पर किरण खेर ने कहा कि जो भी उन्होंने किया था. उसे भुगतना तो पड़ेगा ही.