चंडीगढ़: उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से रूबरू होते हुए अभय चौटाला का नाम लिए बैगर उन पर निशाना साधते दिखाई दिए. दुष्यंत ने कहा कि विपक्ष ने लॉकडाउन की धज्जियां उड़ानी शुरू कर दी है. उनके द्वारा लॉकडाउन के दौरान रैलियां की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि मुझे कुछ बोलने की जरुरत है जनता सब जानती है. इस दौरान उन्होंने सभी से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. ताकि मिलकर कोरोना वायरस को हराया जा सके.
वहीं इस दौरान शराब की बिक्री को लेकर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र की गाइडलाइन में बदलाव नहीं किया जाएगा तब तक प्रदेश में शराब की बिक्री शुरू नहीं की जाएगी. प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेके नहीं खोले जाएंगे. वहीं इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने शराब के स्टॉक का चैक करवाने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि शराब का स्टॉक अगर कम पाया जाता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक शराब के ठेकों को बंद किया है. लॉकडाउन के दौरान अगर कोई शराब कारोबारी कालाबाजारी करते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस और एक्साइज विभाग ने अवैध शराब की बिक्रेताओं पर काबू पाने के लिए 442 जगह रेड की. अवैध शराब बेचने वालों पर 1200 एफआईआर दर्ज कई गई हैं. साथ ही 1 लाख 60 हजार बोतलें पकड़ी गई हैं. इसके अलावा 12 शराब के होलसेलर पर शराब का स्टॉक कम मिला है. उन्हें भी नोटिस जारी कर दिया गया है.
इस मौके पर दुष्यंत चौटाला ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा की किसानों का एक एक दाना खरीदा जाएगा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा किसानों और आढ़तियों को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की मंडियों में पड़ोसी प्रदेश पंजाब से ज्यादा गेहूं खरीदा जा चूका है.
उन्होंने बताया कि हरियाणा में 200082 मीट्रिक टन गेंहू खरीदा जा चूका है जबकि पंजाब में 42000 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है. वहीं 156000 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है. और किसानो की फसल का 80 % हिस्सा आने वाले 15 से 20 में खरीद लिया जाएगा.
दुष्यंत ने कहा कि हमारे पास 4350 इंडस्ट्री ने परमिट के लिए अप्लाई किया है. उन्होंने कहा कि 3700 के करीब इंडस्ट्री की एप्लीकेशन हमारे पास पेंडिग हैं. उन्होंने कहा कि 31000 कंस्ट्रक्शन लेबर को परमिटकर दिया है. वहीं ईंट के भठ्ठो को चलाने के लिए परमिट किया है. प्रदेश में रजिस्ट्री करने की भी परमिशन दी गई है. दो दिनों में 60 रजिस्ट्री हुई हैं. जिससे 97 लाख का रेवन्यू प्रदेश के पास आया है.