चंडीगढ़: पंजाब-हरियाणा की संयुक्त सत्र के बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से ईटीवी भारत की टीम ने खास-बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पानी की लड़ाई अपनी जगह है. इस वक्त हमें 550वें पर्व के लिए जो बैठक बुलाई गई है उस पर ध्यान देना चाहिए.
'सरकार अपनी कार्रवाई कर रही है'
वहीं उन्होंने जाट आंदोलन के दौरान जेल में बंद हुए जाट समुदाय के युवाओं की रिहाई को लेकर कहा कि सरकार का पक्ष रखा है. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर सरकार अपनी कार्रवाई कर रही है. साथ ही साथ दुष्यंत चौटाला ने ये भी कहा कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है इसलिए सरकार कानूनी राय ले रही है और इसके बाद जल्द ही फैसला कर लिया जाएगा.
'विपक्ष के पास मुद्दा नहीं'
इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि आज विपक्ष के पास मुद्दा ही नहीं है. हालात ऐसे हैं कि वो एक स्थिर सरकार को किसी भी तरीके से अस्थिर करना चाहती है.
12 नवंबर को 550वां प्रकाश पर्व
आपको बता दें कि करतारपुर साहिब गुरुद्वारा 9 नवंबर को खुलने जा रहा है, 12 नवंबर को गुरु नानक देव का 550वां प्रकाशपर्व है. इसलिए इससे पहले पंजाब सरकार की ओर से विशेष विधानसभा सत्र का आयोजन किया गया था. पंजाब सरकार की ओर से गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के लिए काफी तैयारियां की गई हैं. राज्य सरकार ने सुल्तानपुर लोधी में बड़ा कार्यक्रम करने की तैयारी है, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं. करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के पहले जत्थे में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह शामिल होंगे. पहले जत्थे में 500 से अधिक श्रद्धालु करतारपुर साहिब जाएंगे.
ये भी पढ़ें: प्रकाश पर्व पर पंजाब-हरियाणा के संयुक्त सत्र की रघुबीर कादियान ने की तारीफ